---विज्ञापन---

सात फेरों से पहले NRI दूल्हे ने रख दी शर्त, दुल्हन ने किया शादी से इंकार, केस भी दर्ज कराया

Himachal: हिमाचल प्रदेश के ऊना में बुधवार को सात फेरों से पहले एक दुल्हन को शादी से इंकार करना पड़ा है। दूल्हे ने बारात लाने से पहले दुल्हन के मां-बाप के सामने एक शर्त रख दी। कहा कि जब तक कार, आभूषण और रुपए नहीं मिलेंगे, वह बारात लेकर नहीं आएगा। यह बात जैसे ही […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 22, 2023 22:40
Share :
Hamirpur, Groom Borke Marriage, Hamirpur Groom, Dowry Case, Una District, Hamirpur Hindi News, Una Police
प्रतीकात्मक इमेज।

Himachal: हिमाचल प्रदेश के ऊना में बुधवार को सात फेरों से पहले एक दुल्हन को शादी से इंकार करना पड़ा है। दूल्हे ने बारात लाने से पहले दुल्हन के मां-बाप के सामने एक शर्त रख दी। कहा कि जब तक कार, आभूषण और रुपए नहीं मिलेंगे, वह बारात लेकर नहीं आएगा। यह बात जैसे ही दुल्हन को पता चला, उसने शादी से मना कर दिया। बारात भी लौटा दी।

विदेश में रहता है दूल्हा

यह पूरा मामला उपमंडल बंगाणा के एक गांव का है। जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के जालोर के एक युवक से शादी तय हुई थी। वह विदेश में रहता है। दूल्हा 19 फरवरी को महिला को चुन्नी चढ़ाने की रस्म पूरी करने के लिए अपनी ससुराल आया था। इसके बाद बुधवार को बारात आनी थी।

---विज्ञापन---

आरोप है कि दोपहर के समय वधू पक्ष के घर रिश्तेदार जुटे थे।। ब्रह्मभोज चल रहा था। तभी वर पक्ष की तरफ से फोन आया कि रात को बारात तभी आएगी जब गाड़ी और ज्वैलरी देंगे। यह सुनते ही दुल्हन के घरवालों के होश उड़ गए। जब दुल्हन ने दहेज की मांग के बारे में सुना तो उसने तुरंत शादी तोड़ दी।

लड़की के भाई ने दर्ज कराया केस

थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया कि लड़की के भाई ने बंगाना थाने में दूल्हे के परिवार के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Weather Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल समेत इन राज्यों पर आने वाले घंटे हैं भारी! IMD ने जारी की भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Feb 22, 2023 10:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें