---विज्ञापन---

हिमाचल

Himachal Pradesh: कांग्रेस के पूर्व विधायक पर हमला, बदमाशों ने 12 राउंड चलाईं गोलियां

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में होली खेल रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक पर फायरिंग हुई। अज्ञात बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 14, 2025 19:38
Bamber Thakur
कांग्रेस के पूर्व विधायक पर हमला।

हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां होली के दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ। बदमाशों ने पूर्व विधायक पर 12 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर बिलासपुर स्थित अपने घर में मौजूद थे और होली खेल रहे थे। इस दौरान अज्ञात हमलावर हथियार लेकर उनके घर के अंदर घुसे और फायरिंग कर दी। पूर्व विधायक के पैर में गोली लगी, जिससे वे जख्मी हो गए। हमले के बाद बंबर ठाकुर को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला रेफर कर दिया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी चलाएगी रोडवेज बस, कांगडा वर्कशॉप में ले रही ड्राइविंग की ट्रेनिंग

इस घटना पर क्या बोले एसपी

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) संदीप धवन ने मीडिया को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में कथित गोलीबारी के दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और दो लोग घायल हो गए। बंबर ठाकुर के पीएसओ संजय को एम्स और पूर्व विधायक को आईजीएमसी बिलासपुर रेफर किया गया है।

हमलावरों की तलाश तेज

इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस की मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे शहर में घेराबंदी कर दी है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh: लॉकअप में हत्या के मामले में IGP समेत 8 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद

First published on: Mar 14, 2025 05:38 PM

संबंधित खबरें