---विज्ञापन---

बारिश से हिमाचल को मिला ‘पहाड़ सा दर्द’, सीएम बोले- 10,000 करोड़ के नुकसान की भरपाई में लगेगा वक्त

Heavy Rains in Himachal: हिमाचल प्रदेश इस वक्त बारिश की मार झेल रहा है। पिछले कई महीनों से यहां जारी लगातार बारिश (Heavy Rains in Himachal) ने हिमाचल का हाल बेहाल कर दिया है। कुल्लू, मनाली, शिमला, मंडी और सोलन जैसे जिलों में भूस्खलन समेत अन्य घटनाओं में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 16, 2023 16:21
Share :
Himachal Pradesh, CM Sukhwinder Singh Sukhu, Heavy Rains in Himachal, Himachal Pradesh Heavy Rains

Heavy Rains in Himachal: हिमाचल प्रदेश इस वक्त बारिश की मार झेल रहा है। पिछले कई महीनों से यहां जारी लगातार बारिश (Heavy Rains in Himachal) ने हिमाचल का हाल बेहाल कर दिया है। कुल्लू, मनाली, शिमला, मंडी और सोलन जैसे जिलों में भूस्खलन समेत अन्य घटनाओं में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 48 घंटों की बात करें तो अकेले हिमाचल प्रदेश में 55 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं।

दिल्ली के लिए भी घातक है हिमाचल की बारिश

लगातार बारिश के कारण बादल फटने, भूस्खलन और सड़कें बंद होने से हाहाकार की स्थिति है। राज्य की बचाव टीमें घायलों और रास्तों में फंसे लोगों को निकालने में लगी हैं। आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले दो दिन हिमाचल प्रदेश के लिए फिर से भारी हैं। हाल में जारी बारिश हिमाचल के साथ साथ दिल्ली के लिए अब मुसीबत बनती जा रही है। दिल्ली में यमुना का स्तर लगातार बढ़ रहा है।

---विज्ञापन---

कांगड़ा में पोंग डैम हुआ ओवरफ्लो

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कहा कि वे कांगड़ा जा रहे हैं। यहां के पोंग बांध ओवरफ्लो हो गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में अभी भी करीब 100 लोग फंसे हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। उधर, शिमला भूस्खलन में एक और शव बरामद हुआ है। सीएम ने बताया कि बारिश से राज्य को करीब 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बुनियादी ढांचे को फिर से खड़ा करने के लिए करीब 1 साल का वक्त लगेगा।

---विज्ञापन---

स्कूल-कॉलेज बंद

भारी से भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में बुधवार को स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि हिमाचल के ज्यादातर हिस्सों में मौसम की स्थिति खराब है। छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल/कॉलेज अगले एक दिन के लिए बंद रहें।

मलबे से मिला कटा हुआ सिर

शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने बुधवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि भूस्खलन प्रभावित समर हिल और कृष्णा नगर में राहत कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि समर हिल इलाके में शिव मंदिर से 13 शव बरामद किए गए हैं। जबकि कृष्णा नगर में एक शव और एक कटा हुआ सिर मिला है।

हिमाचल प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 16, 2023 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें