---विज्ञापन---

Himachal Avalanche: लाहौल-स्पीति में हिमस्खलन, 3 मजदूर दबे, माइनस तापमान और अंधेरे में दो के शव निकाले

Himachal Avalanche: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल-स्पीति जिले के लाहौल स्थित चीका के पास रविवार देर शाम हिमस्खलन (Himachal Avalanche) की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि एक मजदूर लापता बताया गया है। राहत एवं बचाव कर्मियों ने दो शवों को बरामद कर लिया है। बताया गया है […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 6, 2023 11:19
Share :
Himachal Avalanche

Himachal Avalanche: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल-स्पीति जिले के लाहौल स्थित चीका के पास रविवार देर शाम हिमस्खलन (Himachal Avalanche) की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि एक मजदूर लापता बताया गया है। राहत एवं बचाव कर्मियों ने दो शवों को बरामद कर लिया है।

बताया गया है कि यहां कई घंटों तक बचाव अभियान जारी रहा था, लेकिन मौके पर अत्यधिक ठंड और अंधेरे के कारण कुछ समय के लिए अभियान को रोका गया था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Jaipur News: विधायक के विरोध का अनोखा तरीका, सेंट्र्ल पार्क में अपने समर्थकों के साथ रनिंग ट्रैक पर लगा रहे दौड़

स्नो कटर और डोजर मशीन के साथ थे मजदूर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उपायुक्त लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि सीमा सड़क संगठन ज्वाइंट 126 आरसीसी के अवर अभियंता से जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि रविवार शाम 4 बजे लाहौल अनुमंडल के सीमावर्ती क्षेत्र चीका के पास हिमस्खलन की सूचना थी।

---विज्ञापन---

अधिकारी के मुताबिक, स्नो कटर और डोजर मशीनरी के साथ सीमा सड़क संगठन के तीन मजदूर हिमस्खलन की चपेट में आ गए, जिनमें से दो के शव बरामद कर केलांग के क्षेत्रीय अस्पताल लाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों शवों की पहचान की जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से मामलों को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है।

शून्य से कई डिग्री नीचे है तापमान, बचाव कार्य में आई बाधा

सुमित खिमटा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की निगरानी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला पुलिस और एंबुलेंस समेत बचाव दल को तत्काल मौके पर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि तीसरे मजदूर की तलाश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे रहने और घना अंधेरा होने से बचाव अभियान में बाधा आ रही है। जल्द ही तीसरे मजदूर को भी खोजा जाएगा।

और पढ़िए –Karnprayag Sinking: जोशीमठ के बाद एक और बड़ी आपदा, कर्णप्रयाग में दरकने लगे मकान, खाली कराए सभी भवन

उत्तराखंड में भी हुआ था हिमस्खलन

उत्तराखंड के चमोली जिले में भी कुछ दिन पहले हिस्खलन हुआ था। जोशीमठ से करीब 40 किमी ऊपरी क्षेत्र धौलीगंगा की सहायक नदी कुंती में यह हिमस्खलन हुआ था। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी, लेकिन जोशीमठ से धौलीगंगा जाना वाला रास्ता प्रभावित हुआ था।

और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Feb 06, 2023 11:00 AM
संबंधित खबरें