---विज्ञापन---

हरियाणा

ज्योति को पाक एंबेंसी में गेस्ट बनाने वाला दानिश कौन है? जिसके यूट्यूबर के साथ थे निजी संबंध

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया गया है। इस पूरे कांड में दानिश नाम का एजेंट उसके साथ था। दानिश कहने को तो पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात था लेकिन वह एक एजेंट के तौर पर भारत में ज्योति से मिलता था।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 18, 2025 10:45
Jyoti Malhotra Pakistani official Danish
Jyoti Malhotra Pakistani official Danish

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने उसे 17 मई को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया जहां उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। ज्योति पर पाकिस्तान को खुफिया और संवेदनशील जानकारियां भेजने का आरोप है। इस बीच ज्योति का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन की पार्टी में दिख रही है और पाकिस्तानी अधिकारी दानिश से बात कर रही है। दानिश भारत सरकार की नजर में संदिग्ध था ऐसे में सरकार ने 13 मई को परसोना नॉन ग्राटा घोषित कर देश छोड़ने को कहा था।

पुलिस को मिले अहम सबूत

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। जिसकी सोशल मीडिया पर बड़ी फॉलोइंग भी है। उसके यूट्यूब चैनल ट्रैवल विद् जो के 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, इसके अलावा इंस्टाग्राम पर 1.32 लाख और फेसबुक पर 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं। पुलिस के ज्योति पर बीएनएस की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट की धारा 3,4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि उसके मोबाइल और लैपटॉप से कई डेटा मिले हैं, इससे पता चलता है कि वह पाक एजेंटों को संवेदनशील जानकारी भेज रही थी।

---विज्ञापन---

2023 में पहली बार पाकिस्तान गई थी ज्योति

मामले की शुरुआत 2023 में हुई जब ज्योति पाकिस्तान की यात्रा पर गई थी। वीजा के लिए उसने दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में आवेदन किया था। यहीं पर उसकी मुलाकात दानिश उर्फ एहसान-उर-रहीम से हुई। वहीं से दोनों के बीच करीबी बढ़ी और वह पाकिस्तान पहुंच गई। वहां वह पाकिस्तानी खुफिया नेटवर्क से जुड़ी। दोनों ने इंडोनेशिया के बाली तक की यात्रा साथ की थी। पुलिस ने बताया कि ज्योति अपनी दूसरी यात्रा के दौरान पाकिस्तान के एजेंटों अली अहसान और शाकिर उर्फ शहबाज राणा से मिली। ज्योति ने माना कि वह इनसे व्हाट्सऐप, टेलीग्राम जैसे ऐप्स के जरिए लगातार संपर्क में थी और अपने फोन में फर्जी नाम से सेव करती थी।

कौन है दानिश?

बता दें दानिश दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग में कर्मचारी था। भारतीय एजेंसियों को शक है कि वह आईएसआई से जुड़ा हुआ था। उसी ने ज्योति को पाकिस्तान के एजेंटों से मिलवाया था। उसने ही यात्रा के दौरान ठहरने और खाने का इंतजाम करवाया था। मुलाकात के दौरान दानिश ने ज्योति से पाकिस्तान की पॉजिटिव छवि दिखाने को कहा था। बताया जाता है कि दानिश के नेटवर्क में ज्योति समेत 6 लोग शामिल थे। जिन्हें पंजाब और हरियाणा से पकड़ा गया है। ज्योति पाकिस्तान के लाहौर और रावलपिंडी जैसे शहरों में घूमकर वीडियो बनाती थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान DGMO मीटिंग पर सामने आया बड़ा अपडेट, सीजफायर पर सेना ने क्लीयर की स्थिति

जांच में जुटीं एजेंसियां

भारत इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। दानिश को देश छोड़ने का आदेश मिल चुका है। उधर ज्योति से सुरक्षा एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं कि उसने पाकिस्तान को क्या-क्या बताया? उसकी पाकिस्तान में किस-किसने मदद की? फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ेंः पाक हाई कमीशन की डिनर पार्टी में शामिल हुई थी ज्योति, वीडियो में दिया अधिकारी के साथ संबंधों का सबूत

First published on: May 18, 2025 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें