---विज्ञापन---

हरियाणा

गायक राहुल फाजिलपुरिया पर हमला मामले में CCTV से मिला सुराग! पुलिस कर रही है जांच

गुरुग्राम के सेक्टर 71 स्थित सदर्न पेरिफेरल रोड पर सोमवार शाम हरियाणवी गायक–रैपर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर अज्ञात हमलावरों ने दो राउंड फायरिंग की। फाजिलपुरिया बाल‑बाल बच गए और उनका वाहन भी सुरक्षित रहा। मौके पर मिले सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि उनकी थार गाड़ी को पीछे से एक टाटा पंच कार ने पीछा किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jul 15, 2025 16:34
Rahul Fazilpuria
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

हरियाणवी गायक-रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर सोमवार रात गुरुग्राम में अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया था। राहुल फाजिलपुरिया को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की गई थी, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि फाजिलपुरिया पर दो गोलियां चलाई गईं और वह दोनों बार बच निकलने में कामयाब रहे। इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।

गुरुग्राम के बादशाहपुर सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर गायक फाजिलपुरिया की कार पर दो गोलियां चलाई गईं। शाम करीब 6 बजे फाजिलपुरिया अपने घर के पास सेक्टर 71 स्थित गांव से गुजर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। बताया जा रहा है कि गोली डिवाइडर के बीच में लगे एक खंभे पर लगी, जिस पर गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इस खंभे को अपने साथ लेकर गई है।

---विज्ञापन---

पुलिस को मिला सीसीटीवी फूटेज

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, इस मामले में तमाम सबूत जुटाए जा रहे हैं। एक सीसीटीवी फुटेज भी घटनास्थल से महज सौ मीटर दूरी पर मिला है, जिसमें सिंगर फाजिलपुरिया की गाड़ी आगे चल रही है और पीछे एक टाटा पंच गाड़ी चल रही है। इस कार को ही संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने इस कार को अपने कब्जे में लिया है और मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग, STF को मिला था इनपुट

---विज्ञापन---

फायरिंग की सूचना मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और सैंपल कलेक्ट कर लिए। वहीं राहुल फाजिलपुरिया की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं यह मामला हरियाणा, पंजाब समेत दिल्ली के बड़े सिंगरों को बड़े गैंगस्टरों द्वारा धमकी से जुड़ा हुआ तो नहीं है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस घटना को सुलझा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राधिका यादव केस में दोस्त की स्टेटमेंट से पलटी कहानी, अब टेनिस प्लेयर के मोबाइल से खुलेंगे राज

वहीं खबर यह भी है कि एसटीएफ को कुछ दिन पहले ही इनपुट मिला था कि बदमाश किसी सिंगर पर हमला कर सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह हमला प्लानिंग के तहत किया गया है। राहुल फाजिलपुरिया 2024 लोकसभा चुनाव में जेजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। वे एल्विश यादव के करीबी माने जाते हैं। जब गानों की शूटिंग में सांपों के इस्तेमाल और उनके ज़हर का मामला सामने आया था, तब भी राहुल से ईडी ने पूछताछ की थी।

First published on: Jul 15, 2025 04:34 PM

संबंधित खबरें