---विज्ञापन---

हेयर स्टाइल मार रहे 10-12वीं के स्टूडेंट्स को प्रिंसिपल ने सिखाया सबक; स्कूल में नाई बुला करा दिया 30 का मुंडन

School Administration Action On Logn Hair Styles, पानीपत: हरियाणा का एक सरकारी स्कूल इन दिनों खासा चर्चा में है, जहां प्रिंसिपल ने स्कूल में नाई बुलाकर एक के बाद एक 30 स्टूडेंट्स का मुंडन करा दिया। जहां तक वजह की बात है, इस बारे में प्रिंसिपल का कहना है कि ये रोज स्टाइल मारते थे […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 30, 2023 20:44
Share :

School Administration Action On Logn Hair Styles, पानीपत: हरियाणा का एक सरकारी स्कूल इन दिनों खासा चर्चा में है, जहां प्रिंसिपल ने स्कूल में नाई बुलाकर एक के बाद एक 30 स्टूडेंट्स का मुंडन करा दिया। जहां तक वजह की बात है, इस बारे में प्रिंसिपल का कहना है कि ये रोज स्टाइल मारते थे और इसके कारण स्कूल का अनुशासन भंग हो रहा था। हालांकि इससे पहले इन छात्रों को भी सचेत किया गया था और इनके माता-पिताओं को भी सूचना दी गई थी।

घटना बीते गुरुवार को पानीपत जिले के मतलौडा ब्‍लॉक में आते एक गांव में घटी है। मिली जानकारी के अनुसार यहां स्कूल में 30 विद्यार्थियों (लड़कों) के बाल कटवाकर उन्हें गंजा कर दिया गया। ये सभी 10वीं से 12वीं कक्षाओं में पढ़ते हैं। इस घटना के बाद अभिभावकों ने भी स्कूल प्रशासन की तारीफ की है। उधर, जब यह घटना मीडिया के संज्ञान में आई तो इस संबंध में स्कूल के प्रशासन से बात की गई।

यह भी पढ़ें: जितनी औरतों की हाइट नहीं होती, उतने लंबे इस लड़के के बाल हैं; देखें वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर का Video

एक अध्यापक ने बताया कि 15 दिन पहले स्कूल के कुछ लड़कों को स्कूल के परिसर में नशा करते हुए पकड़े जाने के बाद उनके अभिभावकों को बुलाकर जानकारी दी गई थी। नशा करने के लिए चेतावनी देते हुए इन्हें छोड़ दिगया गया था, वहीं 10वीं से 12वीं तक के कुछ विद्यार्थी लंबे बाल रखते थे और रोज तरह-तरह के स्टाइल मारकर स्नेकूल आते थे। इन्हें 10 दिन में बाल छोटे करा लेने को कहा गया था। कुछ ने बाल कटवा लिए, लेकिन जो नहीं मान रहे थे, गुरुवार को स्कूल में नाई को बुलाकर उनका मुंडन करा दिया गया।

और पढ़ें: Ranbir Kapoor के किया घाटे का सौदा? एक्टर ने Animal ने लिए खुद घटाई अपनी 50% से ज्यादा फीस, जानिए क्या है वजह

इसके अलावा स्कूल के प्रिंसिपल की मानें तो लंबे बाल रखने वाले इन लड़कों की वजह से स्कूल का अनुशासन खराब हो रहा था। इतना ही नहीं, इनमें से कई के सिर में जुएं भी हो चुकी थी। बाल छोटे कराने के लिए कहे जाने के बावजूद ये नहीं माने तो सब सिखाने के लिए इनके अभिभावकों को सूचित करने के बाद स्कूल में नाई बुलाकर इनका मुंडन करवा दिया।

<>

First published on: Sep 30, 2023 08:39 PM
संबंधित खबरें