Rohtak Businessman Murder Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह से भागे तीन नाबालिगों को पुलिस ने बुधवार देर रात नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने रोहतक में एक व्यापारी को उसकी मां के सामने गोलियों से भून दिया। घटना 29 फरवरी की है। हत्या का वीडियो 7 मार्च को सामने आया है।
12 फरवरी को बाल सुधार गृह से फरार हुए नाबालिग
वीडियो में एक होटल के सामने कार में बैठे व्यापारी पर नाबालिग अंधाधुंध गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मां अपने बेटे को बचाने के लिए गिड़गिड़ाती रही। नाबालिग 12 फरवरी को सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह से फरार हुए थे।
#गुरुग्राम के बुकी #सचिन_गोदा की रोहतक में हत्या….गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिमेदारी….कौशल गैंग के संपर्क में होने की वजह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर था सचिन…..वारदात के समय परिवार के साथ पंजाब शादी में शामिल होने जा रहा था सचिन….#Haryana#Crime… pic.twitter.com/joNefkZWjm
— Dharamvir Sharma (@DharamvirNews) March 1, 2024
---विज्ञापन---
रोहतक में व्यापारी को गोलियों से भूना
पुलिस जांच में सामने आया कि बाल अपचारियों ने जयपुर से भागने के बाद रोहतक में एक व्यापारी की हत्या की थी। इसके बाद से पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी। बुधवार देर रात जयपुर वेस्ट पुलिस को सूचना मिली कि तीनों नाबालिग नेपाल भागने वाले हैं। इसकी मुजफ्फरनगर और रोहतक पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद तीनों नाबालिगों को नेपाल बॉर्डर से पकड़ लिया गया। इन तीनों को जल्द ही जयपुर लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जनरल का टिकट लेकर AC कोच में चढ़ी महिला, गुस्साए TTE ने चलती ट्रेन से फेंक दिया बाहर
व्यापारी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ
रोहतक के लाखन माजरा में गुरुग्राम के स्क्रैप व्यापारी सचिन मुंजाल की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। लॉरेंस के गुर्गे ने साथ में भागे तीन नाबालिगों की बाहर जाकर गैंगस्टर रोहित गोदारा से फोन पर बात करवाई। गैंगस्टर ने तीनों नाबालिगों को सचिन मुंजाल की हत्या का टास्क दिया। हत्या के बाद ये तीनों नाबालिग अलग-अलग राज्यों में लगातार फरारी काट रहे थे।
नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार को देर रात शूटरों के बारे में इनपुट मिला। उन्हें पता चला कि नाबालिग नेपाल भागने वाले हैं। इस पर उन्होंने इसकी जानकारी रोहतक पुलिस को दी। रोहतक पुलिस ने मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ मिलकर तीनों आरोपियों को नेपाल बॉर्डर से पकड़ा लिया। अब इन्हें रोहतक पुलिस अपने साथ लेकर जाएगी।
यह भी पढ़ें: नफे सिंह मर्डर केस में बड़ा खुलासा, विदेशी हैंडलर के संपर्क में थे दोनों शूटर