Road Accident in Karnal: हरियाणा के करनाल जिले में हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. हादसा रॉन्ग साइड में ड्राइविंग के कारण हुआ. घरौंडा में नेशनल हाईवे-44 पर ट्रक ने पहले एक रोडवेज बस को टक्कर मारी, फिर बाइक को कुचला. फिर एक कार को टक्कर मारकर आगे जाकर बीच सड़क पलट गया. हादसे में बाइक सवार और कार सवार 4 लोगों ने जान गंवाई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश में बड़ा हादसा, ट्रक से भिड़ंत के बाद बस में लगी आग, अब तक तीन की मौत, 23 गंभीर
बाइक सवार मृतकों की हुई शिनाख्त
हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवार दोनों युवकों की शिनाख्त हो गई है. मृतकों में घरौंडा के हनुमान मंदिर निवासी 46 साल के संजीव कुमार शामिल है, जो क्रीड डिपार्टमेंट में काम करता था. वहीं घरौंडा निवासी 40 वर्षीय विशाल ने भी जान गंवाई है, जो ADC ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर था. दिल्ली नंबर की कार में भी 2 युवक सवार थे, जिनकी मौत भी हादसे में हुई है, लेकिन अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आंखों-देखी
प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की आंखों-देखी पुलिस को सुनाई और बताया कि ट्रक करनाल की तरफ से तेज रफ्तार से आया. हादसा पानीपत टोल से करीब एक किलोमीटर पहले हुआ. ट्रक ड्राइवर को शायद नींद की झपकी लगी हो या वह शराब के नशे में था, यह पुलिस की जांच का विषय है, लेकिन ट्रक डिवाइडर क्रॉस करते हुए तेज से आया और करनाल-पानीपत हाईवे पर दौड़ रही पंजाब रोडवेज की बस को सामने से टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सोलापुर में बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई नवविवाहित जोड़े की कार, 5 लोगों की मौके पर मौत
बस सवार कई यात्री हुए हैं घायल
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस में टक्कर उस साइड लगी, जहां कडंक्टर बैठता है और टक्कर लगते ही बस का बैलेंस बिगड़ गया था, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई थी. कई सवारियां हादसे में घायल भी हुई हैं. बस को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने 2 बाइकों और एक कार को टक्कर मारी. आगे जाकर ट्रक सर्विस लेन की रेलिंग के पास पलट गया. वहीं टक्कर लगने से कार बुरी तरह डैमेज होकर पलट गई.
ट्रक के नीचे फंस गई थी कार
ट्रक के ड्राइवर को शीशा तोड़कर निकाला गया. कार में फंसे 2 लोगों को कार काटकर निकाला गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के नीचे फंस गई थी, इसलिए ट्रक के नीचे दबकर कार चकनाचूर हो गई थी. बस में सवार एक यात्री ने बताया कि टक्कर लगते ही जोरदार झटका लगा था, लेकिन गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, वरना बस हादसा हो सकता है. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.










