---विज्ञापन---

Rewari Vidhansabha Seat Result Live: लालू के दामाद हारे, 28 हजार वोट से जीते भाजपा के लक्ष्मण

Rewari Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: इस बार रेवाड़ी सीट पर खास मुकाबला नहीं दिखा। यहां से एंटी इनकंबेंसी का लाभ कांग्रेस को नहीं मिला। लालू यादव के दामाद को हराकर लक्ष्मण यादव ने चुनाव जीता है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 8, 2024 17:21
Share :
LIVE Haryana Rewari assembly constituency result 2024
LIVE Haryana Rewari assembly constituency result 2024

LIVE Rewari Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: इस बार रेवाड़ी में खास मुकाबला देखने को नहीं मिला। रेवाड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण यादव जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव को 28 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया। यहां राव इंद्रजीत और कैप्टन अजय यादव की साख दांव पर थी। क्योंकि बीजेपी ने राव इंद्रजीत के खासमखास लक्ष्मण यादव को टिकट दिया था। वहीं, कांग्रेस ने लालू प्रसाद यादव के दामाद और कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव पर दांव खेला था। इस बार दोनों के बीच कड़े मुकाबले के आसार थे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

इस सीट पर दोनों ने जीत के लिए स्टार प्रचारकों को बुलाकर काफी रैलियां की थी। हरियाणा की हॉट सीटों में रेवाड़ी शुमार हो गई थी। प्रचार के मुकाबले में कांग्रेस बीजेपी से आगे रही। आम आदमी पार्टी और निर्दलीयों ने भी मुकाबले को रोचक बनाया हुआ था। 21 सितंबर को यहां अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की रैली हो चुकी थी। रेवाड़ी सीट पर 2 लाख 55 हजार मतदाता हैं। 28 हजार वोट पंजाबी और वैश्य समुदाय के हैं।

---विज्ञापन---

रेवाड़ी में यही वोट निर्णायक साबित हुए। चिरंजीव के लिए सचिन पायलट और दीपेंद्र हुड्डा भी प्रचार करके गए। अजय यादव इस सीट से लगातार 6 बार विधायक रहे हैं। पिछला चुनाव उनके बेटे चिरंजीव राव जीते थे। कांग्रेस ने उन पर फिर से भरोसा जताया था। वहीं, बीजेपी ने कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव पर दांव खेला था। आम आदमी पार्टी ने सतीश यादव को मैदान में उतारा था। जो रेवाड़ी बार एसोसिएशन के 6 बार प्रधान रहे थे।

2019 के चुनावों में कांग्रेस के चिरंजीव राव ने जीत हासिल की थी। उनको कड़ी चुनौती भाजपा के सुनील मुसेपुर से मिली थी। मूसेपुर को सिर्फ 1317 मतों से हार का सामना करना पड़ा था। 2014 में भाजपा के रणधीर सिंह कापड़ीवास ने यहां से कांग्रेस के कैप्टन अजय यादव को शिकस्त दे दी थी। इस चुनाव में कापड़ीवास को 81103 व इनेलो के उम्मीदवार सतीश यादव को 35637 वोट मिले थे। बता दें कि कांग्रेस के कैप्टन यादव को 31471 वोट ही मिल पाए थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 08, 2024 12:27 AM
संबंधित खबरें