---विज्ञापन---

कौन है वो DSP? जिनकी जिम में हार्ट अटैक से गई जान, 3 दिन पहले मनाई थी शादी की सिल्वर जुबली

Panipat jail DSP heart attack gym: हरियाणा के पानीपत जेल में तैनात डीएसपी की मौत होने का मामला सामने आया है। वे करनाल में अपनी फैमिली के साथ रहते थे। जिनकी जिम में एक्सरसाइज करते समय मौत हो गई। तीन दिन पहले ही उन्होंने अपनी शादी की सिल्वर जुबली मनाई थी।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 24, 2023 13:42
Share :
Karnal News, Panipat News, Heart Attack

Panipat jail DSP heart attack gym: हरियाणा के पानीपत की जेल में तैनात डीएसपी की मौत होने का मामला सामने आया है। डीएसपी की पहचान 52 साल के जोगिंद्र देशवाल के रूप में हुई है। उनकी नियुक्ति पानीपत में थी, लेकिन वे फैमिली के साथ करनाल की न्यायपुरी कॉलोनी में रह रहे थे। सोमवार सुबह वे कॉलोनी की एक जिम में कसरत कर रहे थे, अचानक सीने में दर्द उठने के बाद तबीयत बिगड़ गई।

यह भी पढ़ें-‘भाई या कसाई’…आशिक के साथ पार्क में बैठी थी बहन, गुस्से में ब्वॉयफ्रेंड पर किए चाकू से वार

---विज्ञापन---

जिसके बाद उनको निजी अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। पानीपत जेल यहां के सिवाह गांव में है। जहां पर उनकी नियुक्ति थी। रविवार रात को डीएसपी ने परिवार के साथ समय बिताया था।

यह भी पढ़ें-Vladimir Putin को हार्ट अटैक, कमरे में फर्श पर गिरे मिले!, सुरक्षाकर्मियों ने सुनी एक आवाज और…

---विज्ञापन---

तीन दिन पहले ही उन्होंने अपनी शादी की सिल्वर जुबली मनाई थी। जिसके लिए किसी हिल स्टेशन पर गए थे। पिछले साल ही उनकी बेटी की शादी थी। बेटी को पहली दिवाली पर घर आना था। एक बेटा और पत्नी भी फैमिली में हैं। डीएसपी कसरत करने गए थे। अचानक उनको सीने में दर्द हुआ था। उनको अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन बचाया नहीं जा सका। डीएसपी के निधन के बाद पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है।

पिता भी थे डीएसपी, 2013 में गई जान

जिला कारागार में डीएसपी जोगिंद्र को वार्ड बंदियों की चेकिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। वे समय से जेल में जाते थे और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते थे। डीएसपी के पास ही कोल्हू, तेल व अन्य फैक्ट्रियों की जिम्मेदारी जेल में दी गई थी। उनके पिता भी 2013 में चल बसे थे। जो रिटायर्ड डीएसपी थे। करनाल से उनकी बदली पानीपत हुई थी। वे काफी सरल स्वभाव के बताए गए हैं। वे रोजाना सैर के लिए जाते थे।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 24, 2023 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें