Traffic Policeman Beaten Video: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सरूरपुर इलाके में ओयो होटल की संचालिका ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी की चप्पलों से पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि ओयो होटल की संचालिका ट्रैफिक पुलिस कर्मी की चप्पलों से पिटाई कर रही है और एक युवक ट्रैफिक पुलिस कर्मी को काबू करके खड़ा है। दूसरे ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बताया कि हालांकि मामले में समझौता हो गया है, लेकिन फिर भी वीडियो वायरल कर दिया गया।
#oyo #faridabad #haryana pic.twitter.com/DxDobXR02D
---विज्ञापन---— Khushbu Goyal (@kgoyal466) August 6, 2025
चिल्ला-चिल्लाकर चप्पलों से पीट रही महिला
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि विवाद और पिटाई की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। यह भी पता नहीं चला है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी ओयो होटल में क्या करने गया था और किस बात को लेकर विवाद हुआ है? पीटने वाली महिला भी चिल्ला-चिल्ला कर उसे चप्पलें मार रही है, लेकिन वह क्या कह रही है? यह स्पष्ट सुनाई नहीं दे रहा है। यह सच है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ओयो होटल की संचालिका ने पिटाई की है, जो उन्होंने गलत किया है। वह उन्हें समझा-बुझा कर भी भेज सकती थी या फिर 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला सकती थी।
ट्रैफिक जाम बताई गई विवाद की वजह
ट्रैफिक पुलिसकर्मी का कहना है कि मारपीट के बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद महिला के खिलाफ मुजफ्फरनगर थाने में केस दर्ज कराया गया है। वहीं मामले में पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम लगने की वजह से वहां गया था और ओयो होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों को लेकर उसने बातचीत की थी। पुलिसकर्मी ने कहा कि होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों की वजह से जाम लग रहा है। इतना कहते पर होटल संचालकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीट दिया।
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करके उन्हें राउंड ऑफ किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या मामले में पुलिसकर्मी और ओयो होटल वालों के साथ समझौता हो चुका था तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया।