---विज्ञापन---

Nuh Violence: कौन है बिट्टू बजरंगी? जिसे पुलिस ने लुंगी में किया गिरफ्तार, हरियाणा में कराया था बवाल

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह बवाल में बिट्टू बजरंगी का नाम काफी सुर्खियों में रहा। हिंसा के लिए बिट्टू को आरोपी माना गया है। हालांकि पुलिस ने फरीदाबाद से उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के वक्त बिट्टू लुंगी में ही बैठा था, लेकिन पुलिस उसे उसी हाल में उठाकर ले गई। इन धाराओं में […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 16, 2023 13:34
Share :
Nuh Violence, Bittu Bajrangi, Who is Bittu Bajrangi, Haryana police, Haryana News

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह बवाल में बिट्टू बजरंगी का नाम काफी सुर्खियों में रहा। हिंसा के लिए बिट्टू को आरोपी माना गया है। हालांकि पुलिस ने फरीदाबाद से उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के वक्त बिट्टू लुंगी में ही बैठा था, लेकिन पुलिस उसे उसी हाल में उठाकर ले गई।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

जानकारी के मुताबिक, बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ थाना सदर नूंह में अवैध हथियार अधिनियम व आईपीसी की संगीन धाराओं 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि बिट्टू ने अपने 15-20 समर्थकों के साथ एक महिला पुलिस अधिकारी के सामने हथियारों के साथ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की थी। जब पुलिस ने उन लोगों को समझाया तो हालात बिगड़ गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः मेवात CIA की बड़ी कार्रवाई, बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार; मुस्लिमों से कहा था-जीजा का स्वागत नहीं करोगे…

ऐसे हुई थी बिट्टू बजरंगी की पहचान

इसके अलावा सोशल मीडिया पर बिट्टू बजरंगी के कई वीडियो वायरल हुए थे। इसके बाद हरियाणा में नूंह समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क गई। बताया गया है कि पुलिस ने मंगलवार को फरीदाबाद से बिट्टू को हिरासत में लिया, जिसके बाद उससे पूछताछ हुई और फिर उसे गिरप्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के पास उपलब्ध वीडियो से बिट्टू बजरंगी के साथियों को पहचान कर की जा रही है।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर वायरल किए थे वीडियो

फरीदाबाद साइबर पुलिस की ओर से इस मामले में सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार का भड़काऊ भाषण या भ्रामक खबर फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। बता दें कि राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद का रहने वाला है। वह गौरक्षा बजरंग सेना के नाम से एक संगठन चलाता है। बिट्टू ही इस संगठन का अध्यक्ष है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बिट्टू ने ही ब्रजमंडल यात्रा के लिए पोस्टर लगाए थे।

हरियाणा की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 16, 2023 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें