---विज्ञापन---

हरियाणा

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर अब नहीं लगेगा जाम, सरहौल बॉर्डर पर ट्रैफिक पुलिस का नया प्लान

Delhi-Gurugram Sarhaul Border Traffic Jam: नेशनल हाईवे 48 पर हर दिन करीब 5 लाख से अधिक वाहन आवाजाही करते हैं। पीक आवर्स में यहां सुबह-शाम अक्सर जाम लगा रहता है। रोजाना एंबियंस मॉल के पास ट्रैफिक रुकरुकर चलता नजर आता है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एंबियंस मॉल के सामने दिल्ली, धौलाकुंआ, और द्वारका एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहनों का बॉटलनेक बन जाता है, जिससे जाम भयंकर रूप ले लेता है। इस नए प्रयोग से जाम कम करने की कोशिश है।

Author Written By: Amit Kasana Author Published By : Amit Kasana Updated: Sep 14, 2025 13:55
Delhi-Gurugram Traffic,Sarhaul Border Traffic Plan, Delhi Traffic Police Initiative,Traffic Jam Solution, NH-48 Traffic Management, Ambience Mall Traffic Congestion, Lane Diversion Trial, Flyover and Underpass Traffic, Peak Hour Traffic Relief, Temporary Lane Setup
सरहौल बॉर्डर

Delhi-Gurugram Sarhaul Border Traffic Jam: दिल्ली से गुरुग्राम के बीच आवाजाही करने वाले लोगों के लिए काम की खबर है। यहां अब सरहौल बॉर्डर पर वाहन चालकों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बॉर्डर पर एक नई पहल शुरू की है। जिसमें यहां वाहनों को अलग-अलग लेन में बांटा गया है। ऐसे में दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों और अंडरपास से निकलने वाले वाहन जाम में नहीं फंसेंगे।

हाल ही में ट्रायल को शुरू किया गया है, ये कब तक लागू रहेगा पुलिस ने ये तो नहीं बताया है। साउथ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की मानें तो जाम की समस्या कम करने और लोगों की सहूलियत के लिए ये बदलाव किया गाया है। फिलहाल ये अस्थायी है लेकिन अगर ये कामयाब रहा तो इसे हमेशा के लिए लागू करने पर विचार किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

पीक आवर्स में रहता है जाम, 10 मिनट का सफर तय करने में लोगों को लगते हैं 45 मिनट

सरहौल बॉर्डर से दिल्ली से गुरुग्राम रोजाना बड़ी संख्या में वाहन आवाजाही करते हैं। व्यस्त समय में सुबह और शाम यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम की स्थिति में यहां 10 मिनट का सफर तय करने में लोगों को 45 मिनट तक लग जाते हैं। ऐसे में पॉल्यूशन तो बढ़ता है लोगों का ईंधन पर खर्च भी ज्यादा हो रहा है।

500000 वाहनों की आवाजाही, एंबियंस मॉल के पास लगता है ट्रैफिक जाम

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 48 पर हर दिन करीब 5 लाख से अधिक वाहन आवाजाही करते हैं। पीक आवर्स में यहां सुबह-शाम अक्सर जाम लगा रहता है। रोजाना एंबियंस मॉल के पास ट्रैफिक रुकरुकर चलता नजर आता है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एंबियंस मॉल के सामने दिल्ली, धौलाकुंआ, और द्वारका एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहनों का बॉटलनेक बन जाता है, जिससे जाम भयंकर रूप ले लेता है। इस नए प्रयोग से जाम कम करने की कोशिश है।

---विज्ञापन---

ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट, व्यवस्था स्थायी करने की योजना

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अब दिल्ली से आने वाले वाहनों को दाहिनी ओर फ्लाईओवर की तरफ और मॉल व अंडरपास से आने वाले ट्रैफिक को बाईं ओर की लेन में डायवर्ट कर दिया है। जिससे वाहन चालकों को जाम से कुछ राहत मिली है। अनुमान है कि सुबह रोजाना यहां करीब 2 लाख वाहन आते-जाते हैं। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए यहां कुछ जगह रस्सियों बांधकर अस्थायी लेन बनाई गई हैं।

First published on: Sep 14, 2025 01:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.