हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में आज चंडीगढ़ में महापंचायत बुलाई गई थी. महापंचायत का फैसला आ चुका है. पंचायत ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और अगर इसके बाद भी DGP को नहीं हटाया जाता तो आंदोलन शुरू किया जायेगा.
महापंचायत की 31 मेंबर वाली कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर जय नारायण ने कहा कि सरकार ने सिर्फ एक छोटा सा कदम उठाया है, SP को सस्पेंड किया है. FIR में उन 15 अधिकारियों के नाम डाले गए हैं, जिनको लेकर अपने सुसाइड नोट में पूरन कुमार ने लिखा था कि इन्होंने मदद नहीं की है लेकिन उनकी मौत के लिए दो लोग ही जिम्मेदार हैं.
जय नारायण ने बताया कि सुसाइड नोट में दो लोगों को जिम्मेदार बताया गया है, SSP रोहतक और DGP शत्रुजीत कपूर! SSP रोहतक को तो हटा दिया लेकिन DGP पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? कमेटी आंदोलन शुरू कर रही है यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है. आगे के कदम को लेकर चर्चा की जाएगी. हमारी सरकार से अपील है कि लोगों की मांग सुने, वरना देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जायेगा.
खबर अपडेट की जा रही है…