---विज्ञापन---

Aditya Surjewala Seat Result Live: आदित्य सुरजेवाला जीते, लीला राम रहे दूसरे नंबर पर

Kaithal Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं। इस बार कैथल सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल। बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर दिखी। कांग्रेस प्रत्याशी यहां से जीत गए हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 8, 2024 14:14
Share :
LIVE Haryana Kaithal assembly constituency result 2024
LIVE Haryana Kaithal assembly constituency result 2024

LIVE Kaithal Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: पिछली बार कैथल की सीट पर कांटे का मुकाबला दिखा था। इस बार भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला यहां से 7704 वोटों जीत गए हैं। कैथल सीट हरियाणा की हॉट सीटों में शुमार थी। सुरजेवाला परिवार की तीसरी पीढ़ी इस बार यहां से मैदान में उतरी थी। कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को टिकट दिया था। जाति के लिहाज से यहां 4 जाट और 2 गुर्जर उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रहा। इस सीट से पहली बार ओम प्रभा जैन विधायक बनी थीं। जो हरियाणा की पहली वित्त मंत्री रहीं। दो बार उनको यहां से जीत मिली। लेकिन 2005 के बाद से यहां अधिकतर बार सुरजेवाला परिवार का दबदबा रहा है।

हरियाणा के पहले कृषि मंत्री रहे शमशेर सुरजेवाला की फैमिली यहां से 5वीं बार मैदान में थी। जबकि भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक लीला राम को टिकट दिया था। माना जा रहा था कि इस बार कड़ा मुकाबला होगा। वहीं, AAP और JJP ने भी जाट उम्मीदवारों पर भरोसा जताया था। आप ने सतबीर गोयत और जेजेपी ने यहां से संदीप गढ़ी को टिकट दिया था। उधर, अनिल तंवर यहां INLD-BSP गठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। बलराज नौच ने यहां जेजेपी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया था। इस सीट पर सीधे तौर पर मुकाबला जाट और नॉन जाट के बीच रहा।

---विज्ञापन---

कांग्रेस और बीजेपी से इस बार भीतरघात जैसी कोई बात इस सीट से सामने नहीं आई। इस सीट पर पहली बार 1967 में चुनाव हुआ था। जब स्व. शमशेर सुरजेवाला जीते थे। इसके बाद शमशेर 1977, 1982, 1991 और 2005 में भी यहां से जीतकर आए। 1993 में जब वे सांसद चुने गए, तब यहां से पहली बार सुरजेवाला उपचुनाव जीतकर MLA बने थे। सुरजेवाला बाद में 1996, 2000, 2005, 2009, 2014 और 2019 में विधानसभा का चुनाव लड़े। 1996 और 2005 में तो वे पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को भी हरा चुके।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 08, 2024 02:40 AM
संबंधित खबरें