---विज्ञापन---

हरियाणा

हरियाणा IPS सुसाइड केस में एक्शन, राहुल गांधी आज जाएंगे चंडीगढ़, महापंचायत का अल्टीमेटम भी खत्म

Haryana IPS Suicide Case: हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार का 8 दिन से पोस्टमार्टम नहीं हुआ है, जिस वजह से उनका अभी तक अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ है. वहीं मामले में हरियाणा सरकार ने एक बड़ा एक्शन लिया है और आज राहुल गांधी भी परिवार से मिलने के लिए चंडीगढ़ आएंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 14, 2025 07:43
Puran Kumar | Haryana IPS | Suicide Case
अफसर ने भेदभाव और अपमान किए जाने के आरोप लगाते हुए सुसाइड की है.

IPS Suicide Case Update: हरियाणा के वरिष्ठ IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में हरियाणा सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने मामले में आरोपी DGP शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है. वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने DGP कपूर समेत उन सभी अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, जिनके नाम सुसाइड नोट में लिखकर पूरन कुमार ने खुद को गोली मार ली थी, लेकिन उनकी पत्नी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं, इसलिए उन्होंने 8 दिन बाद भी पति का पोस्टमार्टम नहीं कराया है, जिस वजह से उनका अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें: IPS पूरन कुमार का लैपटॉप खोलेगा कई राज, 6 दिन बाद भी पोस्टमार्टम के लिए परिवार का इनकार

---विज्ञापन---

राहुल गांधी आज परिवार से मिलेंगे

बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज चंडीगढ़ आएंगे और घर जाकर वाई पूरन कुमार को श्रद्धांजलि देंगे. उनकी पत्नी पी अमनीत कुमार से मिलकर सांत्वना व्यक्त करेंगे. विपक्षी दल के कई नेता भी पीड़ित परिवार से मिल चुके हैं. वहीं मल्लिकार्जुन खरगे (कांग्रेस अध्यक्ष) और सोनिया गांधी लेटर लिखकर सांत्वना दे चुकी हैं और पीड़ित परिवार को आश्वासन भी दे चुकी हैं कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) उनके साथ इस मामले में खड़ी है. प्रियंका गांधी ने भी बयान जारी करके पीड़ित परिवार के प्रति संवदेनाएं व्यक्त की थीं.

यह भी पढ़ें: IPS वाई पूरन कुमार मामले में हुई महापंचायत का आ गया फैसला, सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम

---विज्ञापन---

महापंचायत का अल्टीमेटम खत्म

बता दें कि वाई पूरन कुमार मामले में परिवार और समाज की ओर से बनाई गई 31 मेंबरी कमेटी यानी महापंचायत का अल्टीमेटम भी आज 48 घंटे बाद खत्म हो रहा है. इससे पहले हरियाणा सरकार आरोपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज चुकी है और पूर्व रोहतक SP नरेंद्र बिजारनिया को भी पद से हटा चुकी है. परिवार FIR में आरोपियों को नामजद करने, IPC की धारा 306 जोड़ने की मांग पर अड़ा है. आरोपियों की गिरफ्तारी भी परिवार चाहता है. मांगें पूरी होने तक परिवार पोस्टमार्टम नहीं कराएगा, इसलिए अफसर का पार्थिव शरीर सेक्टर-16 अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है.

यह भी पढ़ें: ‘दोषी कितना भी प्रभावशाली हो, छोड़ेंगे नहीं’, IPS वाई पूरन कुमार मामले पर बोले CM, पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़ा परिवार

क्या है सुसाइड का पूरा मामला?

बता दें कि 2001 बैच के अधिकारी और रोहतक के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में इंस्पेक्टर जनरल के पद पर तैनात पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर 2025 को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास में साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को गोली मारी थी और जब बेटी उन्हें तलाशती हुई बेसमेंट में पहुंची थी तो उसने पिता का खून से लथपथ शव देखा था. घटना के वक्त अफसर की पत्नी IAS पी अमनीत कुमार प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जापान टूर पर थीं.

पूरन कुमार ने 8 पेज का एक सुसाइड नोट और एक वीडियो छोड़ा है. सुसाइड नोट उन्होंने जिस लैपटॉप पर टाइप किया था, उस लैपटॉप को कब्जे में लेने के लिए पुलिस ने पूरन कुमार की पत्नी को नोटिस भेजा है. वहीं वीडियो अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. सुसाइड नोट में पूरन कुमार ने 13 IPS-IAS अफसरों पर उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने अपनी एक वसीयत भी छोड़ी, जिसमें सारी प्रॉपर्टी अपनी पत्नी के नाम की है.

आरोपियों में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, पूर्व एसीएस राजीव अरोड़ा, डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत सिंह कपूर, रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया शामिल हैं. बैचमेट मनोज यादव, पीके अग्रवाल और टी.वी.एस.एन. प्रसाद पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. आईपीएस कुलविंदर सिंह पर धमकी देने का आरोप लगाया. आईपीएस माटा रवि किरण ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करके अपमानित करने का आरोप लगाया.

First published on: Oct 14, 2025 07:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.