Himani Narwal Murder Accused Arrest: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल मर्डर केस में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी बहादुरगढ़ के एक गांव का रहने वाला है। उससे हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी बरामद हुई है। पुलिस सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि प्रारंभिक पूछताछ में हत्यारोपी ने बड़ा कबूलनामा किया है। उसने बताया कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की गई थी।
हत्या के बाद शव को सूटकेस में डालकर उसने ही फेंका था। हिमानी के साथ उसकी काफी समय से दोस्ती थी। उसने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड बताया है। उसने पूछताछ में ब्लैकमेलिंग की बात कही है। उसने बताया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। वह उसको काफी पैसे भी दे चुका था, लेकिन वह बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड कर रही थी, इसलिए उसने उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची और हत्या करके शव फेंक दिया।
23-yr-old CONgress worker Himani Narwal’s body found stiffed in suitcase in #Haryana. Piddis blaming BJP State Govt.
---विज्ञापन---BUT, her mother says-“We feel perpetrator could be someone from CONgress. She was sticking out like sore thumb for few people, after Rahul Ghandy’s padayatra”… pic.twitter.com/2uJqhHc4Xx
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) March 2, 2025
सांपला में सूटकेस में मिली हिमानी की लाश
बता दें कि एक मार्च दिन शनिवार को सुबह सांपला बस स्टैंड पर नीले रंग का सूटकेस मिला था। इस सूटकेस में एक लड़की की लाश थी, जिसकी पहचान सांपला की विजयनगर कॉलोनी की रहने वाली कांग्रेस की युवा महिला नेता हिमानी नरवाल के रूप में हुई। सूटकेस बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के नीचे झाड़ियों में पड़ा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है, लेकिन उसकी मां सविता ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है।
उन्होंने कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों पर हिमानी की हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही बताया कि हिमानी 28 फरवरी से लापता थी। वह कांठवाड़ी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी और एक मार्च की सुबह उसकी लाश मिली, जबकि पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्पष्ट किया है कि कहना था कि 28 फरवरी को उनका कोई कार्यक्रम कांठवाड़ी में नहीं था। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
#WATCH | Body of a woman Congress worker found in a suitcase | Rohtak, Haryana: Savita, mother of deceased Himani Narwal says, “…Election and party claimed my daughter’s life. She made some enemies due to that. These (perpetrators) could be even from the party, they could be… pic.twitter.com/cozG3xD4gB
— ANI (@ANI) March 2, 2025