Haryana Next Chief Minister Latest Update: 8 अक्टूबर 2024 को जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। 11 अक्टूबर को उमर अब्दुल्ला ने बहुमत साबित किया और आज वो जम्मू कश्मीर के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। मगर हरियाणा में अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा भी सामने नहीं आया है। हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई, लेकिन अब राज्य में सीएम पद को लेकर पेंच फंस गया है। हरियाणा के सीएम की रेस में 3 बड़े नाम शामिल हैं। खबरों की मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के अलावा बीजेपी के कद्दावर नेता अनिल विज और राव इंद्रजीत भी मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक चुके हैं।
अमित शाह ने बुलाई बैठक
गृह मंत्री अमित शाह ने आज चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीएम के चेहरे पर फैसला हो सकता है। हालांकि सीएम पद के लिए फंसा यह पेंच इतनी आसानी से नहीं सुलझेगा। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नायाब सिंह सैनी ही हरियाणा के अगले सीएम होंगे। मगर वास्तव में सैनी को बतौर मुख्यमंत्री बहुत कम लोग पसंद करते हैं। अनिल विज काफी लंबे समय से राज्य के मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। तो राव इंद्रजीत पहले ही 9 विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं।
VIDEO | Preparations underway at BJP Panchkula office for meeting of the Haryana #BJP MLAs to elect the state legislature party leader.
Union Home Minister Amit Shah and Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav, who are the central observers for the election of the state… pic.twitter.com/BXPpqHdVay
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) October 16, 2024
क्या कहते हैं आंकड़े?
अनिल विज और राव इंद्रजीत का कहना है कि बीजेपी हाईकमान जो भी फैसला लेंगे उन्हें मंजूर होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि नायाब सिंह सैनी कई मामलों में अनिल विज और राव इंद्रजीत से काफी पीछे हैं। एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो सिर्फ 22.1 प्रतिशत लोग नायाब सैनी को बतौर सीएम देखना चाहते हैं। 22.5 प्रतिशत पुरुष और 21.7 प्रतिशत महिलाओं ने नायाब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगाई है।
सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सीएम नायाब सिंह सैनी के बेहद कम फॉलोअर्स हैं। एक्स (ट्वीटर) पर नायाब सिंह सैनी के 89 हजार 800 फॉलोअर्स हैं, तो वहीं अनिल विज के 89 लाख 67 हजार फॉलोअर्स हैं। राव इंद्रजीत के 1 लाख 20 हजार फॉलोअर्स हैं। इससे जाहिर है कि सोशल मीडिया पर अनिल विज का दबदबा है।
यह भी पढ़ें- Omar Abdullah के शपथ ग्रहण की 5 खास बातें, जानें कौन-कौन होगा शामिल?