---विज्ञापन---

‘बेरोजगारों को 11 हजार…किसानों को 25000…’ चंद्रशेखर-चौटाला के घोषणा पत्र की 10 बड़ी बातें

Dushyant Chautala-Chandrashekhar Manifesto Launch: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर ने मैनिफेस्टो लाॅन्च कर दिया। इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया था। प्रदेश में 5 अक्टूबर को 90 सीटों के लिए मतदान होना है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 29, 2024 12:33
Share :
Dushyant Chautala Chandrashekhar Manifesto Launch

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार को अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इस बीच दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा और चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के गठबंधन ने मैनिफेस्टो जारी कर दिया। दोनों ने एक प्रेस वार्ता कर घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र को लेकर जजपा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस तरह पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण मिला है ठीक उसी तरह टीचर, प्रोफेसर और लेक्चरर के पद पर महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का कैंप लगाएंगे। आइये जानतें हैं जजपा और आजाद समाज पार्टी के घोषणा पत्र की बड़ी बातें।

1.हरियाणा में पैदा होने वाली हर फसल का हर दाना सरकार एमएसपी पर खरीदेगी।
2.फसल खराबे पर 25 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा।
3.बेरोजगार युवा को 11000 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
4.अग्निवीर योद्धाओं के लिए उच्च शिक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।
5.एक लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
6.भिवानी को एजुकेशन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
7.गर्भवती महिलाओं के लिए प्यारी बेबे योजना होगी शुरूए पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
8.सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक पदों पर 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण।
9.सरकार बनते ही 24 घंटे में बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए की जाएगी।
10.गरीब परिवार की 12वीं पास लड़कियों को स्कूटी दी जाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः धर्म बदला, Deputy CM का पद खोया; हरियाणा के सियासी गलियारे में आज भी होते हैं इस नेता की प्रेम कहानी के चर्चे

बता दें कि हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी पहले ही अपने घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं। ऐसे में अब स्थानीय क्षत्रपों ने भी घोषणाओं की झड़ी लगा दी हैं। प्रदेश में प्रचार में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। 3 अक्टूबर के बाद प्रचार का शोर थम जाएगा। वहीं 5 अक्टूबर को प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः बगावत ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन; 5 पूर्व विधायकों को दिखाया बाहर का रास्ता, इन सीटों पर भितरघात का डर

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 29, 2024 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें