Delhi Police Special Cell Gurugram encounter September 2025: गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है, यहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 बदमाशों का एनकाउंटर किया है. जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में गुरुवार देर रात एनकाउंटर हुआ है, जिसमें दो वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार इन दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है, फिलहाल इनकी हालत स्थिर है. दोनों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाशों की पहचान दिल्ली के गोला डेयरी निवासी मोहित जाखड़ और उत्तम नगर निवासी जतिन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली के एक डबल मर्डर केस में भगौड़े थे. पुलिस काफी समय से उनकी तलाश का रही थी.
13 राउंड चली गोलियां, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहित और जतिन गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क किया. सूचना के आधार पर धनकोट नहर से कुछ दूरी पर दोनों को पुलिस टीम ने घेर लिया. पुलिस को देख दोनों पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से करीब 13 राउंड गोलियां चली हैं. पुलिस ने अपनी जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 राउंड फायर किए हैं .
घायल सब इंस्पेक्टर की हालत स्थित, जिला अस्पताल में भर्ती
दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दोनों कुख्यात बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जबकि दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर विकास को हाथ में गोली लगी . घायल सब इंस्पेक्टर की हालत स्थिर है. दोनों बदमाशों का मेडिकल करवाया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. पुलिस FIR दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
बदमाशों के पास से 2 पिस्टल 4 जिंदा कारतूस बरामद
जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है. इसके अलावा घटनास्थल से पुलिस को 13 खाली खोखे भी बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के पलवल में नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने स्कूल से लौट रहे 3 बच्चों को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर










