---विज्ञापन---

गुरुग्राम में होगी ‘नकली बारिश’, इस सोसाइटी ने प्रदूषण से निपटने को निकाला अजब जुगाड़

Gurugram Primus Society Artificial Rain: इन दिनों दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब एक सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने प्रदूषण से बचने के लिए नया तरीका निकाल लिया है। तरीका क्या है, इसके बारे में जानते हैं?

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 7, 2024 20:43
Share :
pollution
जानकारी देते अचल यादव। Photo-ANI

Gurugram Artificial Rain: दिल्ली एनसीआर में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार खतरनाक स्थिति में जा रहा है। अब गुरुग्राम की एक सोसाइटी में प्रदूषण से बचाव के लिए अनोखा तरीका निकाला गया है। शहर की डीएलएफ प्राइमस सोसाइटी ने प्रदूषण से निपटने के लिए ‘आर्टिफिशियल बारिश’ करवाई है। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अचल यादव ने भी इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि जरूरत पड़ने पर हर रोज यह तरीका अपनाया जाएगा। फिलहाल प्रदूषण के कारण गुरुग्राम के हालात खराब हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार भी दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रंबधन आयोग के नियम 2023 में संशोधन करने का ऐलान कर चुकी है।

हरियाणा के शहरों में हालात खराब

इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा और पंजाब के शहरों में प्रदूषण ने हालात बिगाड़ रखे हैं। ऐसे में अब गुरुग्राम की सोसाइटी ने 32 मंजिला ऊंची इमारत से गुरुवार को कत्रिम बारिश करवाई है। डीएलएफ प्राइमस सोसाइटी के लोगों ने मिलकर प्रदूषण को लेकर मंथन किया था। जिसके बाद कत्रिम बारिश का फैसला लिया गया। ये सोसाइटी गुरुग्राम के सेक्टर-82 के अंतर्गत आती है। जहां रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने प्रदूषण से निपटने के लिए योजना बनाई थी। योजना के तहत 32 मंजिला ऊंची इमारतों की फायर लाइनों से पानी का छिड़काव सोसाइटी में किया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:ASI ने गोली मारकर की आत्महत्या, मोबाइल पर बात करते-करते की फायरिंग

RWA के अध्यक्ष अचल यादव का कहना है कि उन लोगों ने प्रदूषण से निपटने के लिए ये बारिश करवाई है। अगर गुरुग्राम में एक्यूआई में बढ़ोतरी हुई तो वे लोग रोजाना ये काम करने को तैयार हैं। इसके अलावा प्रदूषण को रोकने के लिए उन लोगों ने कार-पूल को लेकर भी कई निर्णय लिए हैं। प्रदूषण रोकने की जिम्मेदारी अकेली सरकार की नहीं है। जनता को भी साथ देना होगा। प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।

---विज्ञापन---

केंद्र लागू करेगा सख्ती

केंद्र सरकार ने भी बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। एनसीआर और आसपास के इलाकों में Air quality management के लिए आयोग के नियम 2023 में संशोधन की बात कही गई है। इस बाबत केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भी अधिसूचना जारी कर चुका है। केंद्र सरकार चाहती है कि पराली जलाने से रोकने संबंधी हर नियम को सख्ती से लागू किया जाए। नए नियमों के अनुसार नियमों के उल्लंघन पर दो एकड़ से कम जमीन के मालिक किसान को 5 हजार रुपये जुर्माना देना होगा। पांच एकड़ वाले किसानों को 10 हजार और इससे अधिक भूमि वाले किसान को 30 हजार जुर्माना देना होगा। एनसीआर में फिलहाल एक्यूआई 400 पार है।

यह भी पढ़ें:दिल्ली में फिर ‘निर्भया’ जैसी वारदात! चलते ऑटो में गैंगरेप के बाद अर्धनग्न हालत में घूमती रही पीड़िता

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 07, 2024 08:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें