---विज्ञापन---

हरियाणा

गुरुग्राम में 20 किमी लंबा जाम, स्कूल की छुट्टी, वर्क फ्रॉम होम… प्रशासन ने जारी की ये एडवाइजरी

गुरुग्राम में लगातार हो रही बारिश की वजह कई इलाकों में भीषण जाम लगा हुआ है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक अहम सूचना जारी की है। शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 2 सितंबर को छुट्टी घोषित कर दी गई है। साथ ही, स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने को कहा गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Sep 1, 2025 22:23
Gurugram jaam
गुरुग्राम में लगा लंबा जाम।

हरियाणा समेत पूरी उत्तर भारत में भारी बारिश का दौर जारी है। गुरुग्राम में लगातार हो रही बारिश की वजह कई इलाकों में भीषण जाम लगा हुआ है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पर एक वीडियो को पोस्ट कर बताया कि 2 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, इसकी वजह से गुरुग्राम में 20 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। बारिश ने सरकार की मानसून को लेकर की गई तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। जल निकासी, सीवेज समस्या और ट्रैफिक जाम से लोगों का बुरा हाल है। सरकार ने इन पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सिर्फ राज्य में हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं। सड़क से उनका कोई लेना-देना नहीं है। इसी वजह से उनका गुरुग्राम में हाईवे लगने वाला हेलीकॉप्टर शॉट जाम का पता नहीं है। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यह मिलेनियम सिटी शहरी विकास का भाजपा का “ट्रिपल इंजन मॉडल” है। केंद्र सरकार-राज्य सरकार-गुड़गांव नगर निगम तीनों इसे संवारने में फेल हैं।

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक अहम सूचना जारी की है। शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 2 सितंबर को छुट्टी घोषित कर दी गई है। साथ ही, स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने को कहा गया है। इसके साथ ही कंपनियों से कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने का अनुरोध किया गया है। दरअसल, मौसम विभाग ने मंगलवार, 2 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 01, 2025 10:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.