---विज्ञापन---

फिर बढ़ी AIR Hostess सुसाइड केस में फंस चुके MLA गोपाल कांडा की मुश्किलें; ED खंगाल रहा घर-ऑफिस

गुरुग्राम: हरियाणा के बहुचर्चित नेता गोपाल कांडा (सिरसा से विधायक) एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में बरी हुए तो अब एक बार फिर से उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। लगभग 70 करोड़ की संपत्ति के मालिक गोपाल कांडा प्रवर्तन निदेशालय (ED) के राडज्ञर पर आ गए। बुधवार को सुबह से ही ED […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 9, 2023 15:02
Share :

गुरुग्राम: हरियाणा के बहुचर्चित नेता गोपाल कांडा (सिरसा से विधायक) एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में बरी हुए तो अब एक बार फिर से उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। लगभग 70 करोड़ की संपत्ति के मालिक गोपाल कांडा प्रवर्तन निदेशालय (ED) के राडज्ञर पर आ गए। बुधवार को सुबह से ही ED की टीम गाोपल कांडा के गुरुग्राम स्थित घर और ऑफिस पर पहुंचकर तलाशी में जुटी हुई है।

  • 15 दिन पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गोपाल कांडा को गीतिका सुसाइड केस में बरी किया है कांडा को

  • क्लीनचिट मिलने के बाद विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से की थी मुलाकात, मंत्री पद मिलने की संभावनाओं के बीच ईडी की रेड हो गई

ध्यान रहे, सिरसा से ताल्लुक रखते मशूहर कारोबारी और नेता गोपाल कांडा अपनी ही राजनैतिक पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) से सिरसा के विधायक हैं। यह पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का एक घटक दल है। यही वजह है कि गोपाल कांडा ने हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई वाली भाजपा BJP-JJP सरकार को समर्थन दे रखा है। गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा करीब डेढ़ साल पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए। पार्टी (BJP) ने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे के बाद खाली हुई ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें

Gopal Kanda Lifestyle: 85 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी का मालिक है ED के राडार पर आया हरियाणा का ये MLA; कहलाता है कैसीनो किंग

---विज्ञापन---

गोपाल कांडा की अपनी एयरलाइंस कंपनी भी थी, जो 2009 में बंद हो गई थी। इसके अलावा गोपाल कांडा का बड़ा प्रॉपर्टी बिजनेस है, वहीं गोवा में इनके कैसिनो भी चल रहे हैं। एयरलाइंस कंपनी में एक मामूली ऑफिस क्लर्क से डायरेक्टर बनी पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा ने दिल्ली के अशोक विहार में सुसाइड कर लिया था। सुसाइड नोट में यौन शोषण का आरोप लगने के बाद मामला उछला तो गोपाल कांडा को न सिर्फ हरियाणा के गृह राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा, बल्कि 18 महीने तिहाड़ जेल में काटने पड़े। हाल ही में 15 दिन पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गोपाल कांडा को गीतिका सुसाइड केस में बरी किया है।

राहत मिले थोड़े ही दिन हुए थे कि एक बार फिर से गोपाल कांडा उस वक्त सुर्खियों में आ गए, जब उनके यहां एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट की रेड पड़ गई। बुधवार सुबह 6 बजे ही एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की टीम गोपाल कांडा के गुरुग्राम स्थित घर और एयरलाइंस कंपनी MDLR के ऑफिस पहुंच गई। वहां कड़ी सुरक्षा के बीच डॉक्यूमेंट खंगाले जा रहे हैं।

अभी नहीं आई विधायक और ईडी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया

उधर, इस मामले में एक बड़ी बात यह भी है गोपाल कांडा के गीतिका शर्मा सुसाइड केस में बरी हो जाने के बाद उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री (CM) मनोहर लाल से दिल्ली जाकर मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कांडा को हरियाणा सरकार में मंत्री पद मिलने की चर्चा छिड़ गई। कांडा खुद भी इसके इच्छुक बताए जा रहे हैं, लेकिन इसी बीच अचानक वह ED के राडार पर आ गए। बहरहाल, जांच-पड़ताल का दौर जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इसको लेकर विधायक गोपाल कांडा या ED की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 09, 2023 01:11 PM
संबंधित खबरें