---विज्ञापन---

हरियाणा

मनीषा की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, भिवानी टीचर की मौत मामले में 8 अनसुलझे सवाल

Bhiwani Teacher Manisha Death: भिवानी की प्ले स्कूल टीचर मनीषा की मौत का मामला गहरा गया है। दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि मनीषा ने सुसाइड की है, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने मनीषा का अंतिम संस्कार करने से भी इनकार कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 19, 2025 19:47
Manisha Death | Bhiwani | Haryana
मनीषा का शव 6 दिन पहले नहर किनारे से बरामद हुआ था।

Manisha Second Post Mortem Report: हरियाणा के भिवानी जिले की प्ले स्कूल टीचर मनीषा की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें नतीजा यही निकला कि मनीषा ने सुसाइड की है। हालांकि अभी रिपोर्ट पब्लिक नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने सुसाइड किए जाने का खुलासा रिपोर्ट में होने का दावा किया है, लेकिन परिजन और ग्रामीण पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठा रहे हैं। सवालों का जवाब मिलने तक उन्होंने मनीषा का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। गांव ढाणी लछमन में तनाव का माहौल है और भारी पुलिस बल तैनात है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के 2 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, SP का ट्रांसफर और 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 1 मौत पर कैसे मचा बवाल?

---विज्ञापन---

मनीषा की मौत मामले में यह सवाल अनसुलझे हैं…

  1. मनीषा ने अपने घर से 7 किलोमीटर और अपने स्कूल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नहर के पास जाकर आत्महत्या क्यों की?
  2. अगर मनीषा के शरीर को जानवरों ने खाया तो सिर्फ चेहरा ही क्यों खाया, बाकी शरीर क्यों नहीं?
  3. मनीषा ने सुसाइड क्यों की? सुसाइड करने की असली वजह क्या थी‌?
  4. मनीषा की मौत के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं? किन दबावों, हालात या व्यक्तियों ने मनीषा को सुसाइड का कदम उठाने के लिए मजबूर किया?
  5. सुसाइड नोट देरी से सार्वजनिक क्यों किया गया? अगर सुसाइड नोट पहले पुलिस को मिल गया था
  6. क्या धरने के दौरान पुलिस और प्रशासन पर बयानबाजी करने वाले नेताओं पर कानूनी या प्रशासनिक कार्रवाई होगी‌?
  7. मामले को राजनीतिक रंग देकर तूल दिया गया। क्या पुलिस-प्रशासन पर झूठे आरोप लगाने वालों की जवाबदेही तय होगी?
  8. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सस्पेंशन का क्या होगा? अगर उन पर मामले में सीधे-सीधे जिम्मेदारी साबित नहीं होती तो।

यह भी पढ़ें: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का CCTV वीडियो आया सामने, ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां

---विज्ञापन---

क्या है मनीषा की मौत का मामला?

बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले के ढाणी लक्ष्मन गांव की 19 वर्षीय मनीषा प्ले स्कूल में टीचर थी। 11 अगस्त 2025 को वह अचानक लापता हो गई थी। 2 दिन बाद 13 अगस्त 2025 को उसकी डेडबॉडी मिली थी। पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती और परिजनों ने जांच पर सवाल उठाए तो मुख्यमंत्री नायब सैनी ने SP का तबादला करके 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया, लेकिन मनीषा के परिजन और ग्रामीए हत्याकांड का दावा करते हुए धरने पर बैठ गए।

मामले के छठे दिन पुलिस ने मनीषा के परिजनों को रोहतक PGI से आई मनीषा की विसरा रिपोर्ट दिखाकर मामला मर्डर नहीं सुसाइड का है। फिर परिजन अंतिम संस्कार के लिए मान गए, लेकिन सुबह होते-होते मनीषा के पिता संजय ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया। पुलिस का कहना है कि पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुसाइड का खुलासा हुआ है। परिजनों की आपत्ति पर विसरा जांच के लिए भेजा गया, लेकिन उसमें भी मनीषा द्वारा सुसाइड किए जाने का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें: मॉडल-इन्फ्लुएंसर के सामने अश्लील हरकत करने वाले के खिलाफ एक्शन, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

पुलिस ने मामले में यह खुलासे किए

रोहतक रेंज के IG वाई. पूर्ण कुमार ने मामले पर मीडिया ब्रीफिंग में स्पष्टीकरण दिया कि FSL रिपोर्ट में मौत का कारण जहर खाना आया है। सुसाइड नोट पहले दिन मिला था, तकनीकी जांच के चलते सार्वजनिक नहीं किया था। पुलिस जांच और मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि मनीषा के शरीर में जहरीला पदार्थ मिला है, जो उसने खाद-बीज की दुकान से खरीदा था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया है कि मनीषा की मौत के बाद उसके शरीर को किसी जानवर ने काटा है। रिपोर्ट में इस बात की भी पुष्टि हुई है कि मनीषा के शरीर पर किसी प्रकार का केमिकल नहीं डाला गया। चौथा और सबसे अहम खुलासा यह हुआ है कि मनीषा के साथ दुष्कर्म होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। मनीषा के सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मैच हो गई है।

First published on: Aug 19, 2025 07:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.