---विज्ञापन---

हरियाणा

‘लाडो लक्ष्मी योजना निकली लाडो छलावा योजना’, अनुराग ढांडा ने उठाए पहली किस्त पर सवाल

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने शनिवार को हरियाणा की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में बड़े मंच और कैमरों के बीच दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त तो जारी कर दी, लेकिन यह महिलाओं के साथ सबसे बड़ा चुनावी धोखा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 2, 2025 11:36
AAP
Photo Credit- AAP

AAP Attacks BJP: अनुराग ढांडा ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने हरियाणा की हर महिला को 2100 रुपये महीना देने का वादा किया था, लेकिन अब जब योजना शुरू हुई है, तो हकीकत यह है कि 1.4 करोड़ महिलाओं में से सिर्फ 3.73 प्रतिशत के खाते में पैसा आया है। यानी 96.27 प्रतिशत महिलाएं ठगी गई हैं। भाजपा ने ‘हर महिला’ को वादा किया था, लेकिन अब बीजेपी सरकार जानबूझकर ‘हर शर्त’ थोप रही है।

ढांडा ने कहा कि सरकार ने ऐसी-ऐसी शर्तें लगा दी हैं कि ज्यादातर महिलाएं अपने आप बाहर हो गईं। परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। उम्र 23 साल से ज्यादा होनी चाहिए और अगर किसी महिला के पति हरियाणा के बाहर के हैं या घर में कोई पहले से पेंशन ले रहा है, तो वो भी योजना से बाहर है। गरीब घर की लड़कियां, कॉलेज जाने वाली युवतियां, नई बहुएं और विधवा महिलाएं सब इससे बाहर कर दी गईं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब में हुआ श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी समागम, केजरीवाल और CM मान हुए शामिल

महिलाओं के साथ मजाक है- ढांडा

अनुराग ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मंच से फोटो खिंचवाकर दिखाया कि सरकार महिलाओं को सशक्त कर रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि यह योजना नहीं, महिलाओं के साथ मजाक है। भाजपा ने महिलाओं को अधिकार नहीं, अपमान दिया है। ये ‘लाडो लक्ष्मी’ नहीं, बल्कि ‘लुटो लक्ष्मी योजना’ है। उसमें वादा करोड़ों का था, लेकिन फायदा कुछ हजार लोगों को दिया गया।

---विज्ञापन---

ढांडा ने कहा कि भाजपा को महिलाओं की तकलीफ नहीं दिखती, उसे सिर्फ अपने प्रचार की चिंता है। सीएम के पास प्रचार-प्रसार का समय है, लेकिन आम महिलाओं के लिए न नीयत है, न नीति और न ही इच्छा। उन्होंने कहा कि ‘महिलाएं अब भाजपा के झूठे वादों में नहीं फंसेंगी। उन्होंने मंच, भाषण और झूठ का खेल सब देख लिया है।

‘उन्हें सिर्फ छल, धोखा और अपमान मिला’

आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा की महिलाओं ने भाजपा पर भरोसा किया था, लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ छल, धोखा और अपमान मिला। जनता अब यह सब समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में भाजपा को इसका करारा जवाब देगी। अनुराग ढांडा ने कहा कि ‘भाजपा को अब 2100 रुपये का नहीं, बल्कि महिलाओं के हर वोट का हिसाब देना पड़ेगा। हरियाणा की बेटियां अब खामोश नहीं रहेंगी, वो अपना हक लेकर रहेंगी।’

ये भी पढ़ें: काली माता मंदिर के नवीनीकरण के लिए दिए 75 करोड़, CM मान और अरविंद केजरीवाल ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ

First published on: Nov 02, 2025 11:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.