हरियाणा: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कहा कि मुझे लगता है कि महिलाओं को खुद को कवर करके रहना चाहिए। ताकि पुरुष की गलत सोच विकसित न हो। उन्होंने कहा इसका मतलब यह कि दोष पुरुषों के भीतर है। उन्हें अपने इरादों पर नियंत्रण रखना चाहिए।
Don't want to comment on SC verdict but I think women were covered up so men don't develop ill intentions. It means fault lies within men.They should keep their intentions in check. Women in Iran are burning hijab, voices being raised in France. It's voice of the hour: Haryana HM pic.twitter.com/gDpiwCRbLh
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 13, 2022
बता दें कि गृहमंत्री का यह बयान तब आया है जब कक्षाओं में हिजाब पर कर्नाटक सरकार का प्रतिबंध रहना चाहिए या नहीं, इसको लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई में के दो जजों ने अपनी-अपनी राय जाहिर की है। सुनवाई में एक जज ने सिफारिश की है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI ) तीन जजों वाली पीठ का गठन करें ताकि यह तय हो सके कि प्रतिबंध रहेगा या नहीं।
आगे मीडिया को दिए बयान में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान में महिलाएं अपने हिजाब जला रही हैं। फ्रांस में हिजाब के खिलाफ आवाज उठ रहीं है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें