---विज्ञापन---

H3N2 Influenza: दिल्ली सरकार ने जारी की एडवायजरी, क्या मास्क पहनना होगा अनिवार्य?

H3N2 Influenza: देशभर में कोविड (Covid19) के साथ इन्फ्लूएंजा वायरस (H3N2 Influenza) के केसेज बढ़ रहे हैं। केंद्र की सलाह पर राज्य सरकारें लोगों को सचेत रहने की सलाह दे रही हैं। दिल्ली सरकार ने शु्क्रवार को एडवायजरी जारी की है। दिल्ली में अभी कोई केस नहीं राहत की बात ये है कि अभी दिल्ली […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 17, 2023 17:19
Share :
H3N2 Influenza, What Is H3N2 Influenza, Influenza Cases In Delhi, Arvind Kejriwal, Delhi Government, H3N2 Influenza Guidlines
प्रतीकात्मक इमेज।

H3N2 Influenza: देशभर में कोविड (Covid19) के साथ इन्फ्लूएंजा वायरस (H3N2 Influenza) के केसेज बढ़ रहे हैं। केंद्र की सलाह पर राज्य सरकारें लोगों को सचेत रहने की सलाह दे रही हैं। दिल्ली सरकार ने शु्क्रवार को एडवायजरी जारी की है।

दिल्ली में अभी कोई केस नहीं

राहत की बात ये है कि अभी दिल्ली में इन्फ्लूएंजा के कोई मामले नहीं आए हैं। यह राहत तभी तक है जब तक हम जागरुक रहेंगे। क्योंकि जिन लोगों को गंभीर अस्थमा है या कोविड हो चुका है, वे इन्फ्लूएंजा से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।

---विज्ञापन---

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, पांच साल से कम उम्र के बच्चों और फेफड़ों की बीमारियों से पीड़ित लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए सरकार ने गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है।

ये है दिल्ली सरकार की एडवायजरी

  • 60 साल से अधिक उम्र के लोग भीड़-भाड़ जगहों पर जाने से बचें।
  • अस्थमा या किसी अन्य बीमारी से जूझ रहे लोगों को खास सतर्कता बरतनी चाहिए।
  • समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें।
  • हाथों को बार-बार नाक या आंख पर न लगाएं।
  • खासी-जुकाम और बुखार है तो आराम करें। डॉक्टर की सलाह लें। जांच कराएं।

अफसरों को निगरानी रखने के दिए निर्देश

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मौसमी इन्फ्लूएंजा का चरम आमतौर पर मार्च तक खत्म हो जाता है। लेकिन इस बार देश के कुछ हिस्सों में कई मामले सामने आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली में मास्क को अनिवार्य नहीं किया गया है। लेकिन गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिला निगरानी समितियों, स्वास्थ्य सुविधाओं और सरकारी अस्पताल के अधिकारियों को हर दिन की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: खतरनाक हुआ H3N2 virus: उत्तराखंड में दी दस्तक, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने किया अलर्ट; मास्क पहनें, स्वच्छ रहें, फ्लू का टीका लें

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Mar 17, 2023 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें