---विज्ञापन---

‘कर्मचारियों को देते हैं करोड़ों के गिफ्ट…’, सावजी ढोलकिया कौन, जिनके बेटे की शादी में शामिल हुए PM मोदी

Gujarat Diamond Merchant Savji Dholakia: गुजरात के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 28 अक्टूबर को गुजरात की यात्रा पर थे। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो के जरिए सामने आई है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 1, 2024 17:24
Share :
Who is Savji Dholakia Gujarat Diamond Merchant
Who is Savji Dholakia Gujarat Diamond Merchant

Who is Savji Dholakia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को गुजरात के सूरत में हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया के पुत्र द्रव्य ढोलकिया की शादी समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने जोड़े को आशीर्वाद दिया। पीएम मोदी हेलीकाॅप्टर से शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उनका स्वागत सावजी ढोलकिया ने किया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि द्रव्य ढोलकिया और जाह्नवी की शादी सूरत के दुधाला में हेत नी हवेली में हुई। करोड़पति ढोलकिया परिवार द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में पीएम मोदी को देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर गुजरात के हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया सुर्खियों में आ गए हैं। सावजी ढोलकिया को दुनिया अपने कर्मचारियों को दिवाली पर दिए जाने वाले उपहारों के लिए जानती हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कौन हैं सावजी ढोलकिया, जो अक्सर चर्चा में रहते हैं।

---विज्ञापन---

जानें कौन हैं सावजी ढोलकिया

सावजी ढोलकिया साल 2014 में अपने कर्मचारियों को 200 फ्लैटए 491 कारें और 525 डायमंड जूलरी के सेट उपहार में देकर चर्चा में आए थे। इसके बाद 2015-16 में भी उन्होंने कर्मचारियों को दिवाली पर तोहफे में कार-फ्लैट्स दिए थे। सावजी ढोलकिया ने खुद अपने करियर की शुरुआत हीरा घिस्सू के तौर पर की थी और इसके बाद इस कारोबार के किंग बन गए। गुजरात के अमरेली जिले के दुधला गांव के रहने वाले सावजी ने 13 साल की उम्र में चौथी क्लास पास करने के बाद स्कूल छोड़ दिया और चाचा के हीरा कारोबार में शामिल हो गए। 10 सालों के संघर्ष के बाद उन्होंने 1991 में हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स की स्थापना की। उनकी कंपनी में 1500 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

ये भी पढ़ेंः आंध्रप्रदेश में ट्रिपल मर्डर, दो गुटों में विवाद, दिवाली पर एक ही परिवार की 3 पीढ़ियां खत्म

पीएम मोदी को किया आमंत्रित

हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक सावजी ढोलकिया ने कहा कि जब वे पीएम मोदी से दिल्ली में मिले थे, उन्हें शादी में आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि जब द्रव्य और जाह्नवी नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं तो हम भाग्यशाली महसूस करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खुशी के क्षण में हमारे साथ है।

ये भी पढ़ेंः India China Border: डेमचोक में भारत को मिली सफलता, अब देपसांग की बारी, दोनों सेनाओं ने मिलाई ‘कदमताल’

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 01, 2024 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें