कांग्रेस ने एक बार फिर वोट चोरी का आरोप लगाया है। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने प्रदेश की लोकसभा सीट नवसारी और विधानसभा सीट चोरयासी पर जांच का दावा किया है। अमित ने कहा कि इन दोनों सीटों पर गहन जांच के बाद बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। अमित चावड़ा ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में हैं, एक व्यक्ति अनेक वोट डाल रहा है।
चावड़ा के अनुसार, जांच में सामने आया कि कुल 6,09,592 मतदाताओं में से करीब 40% यानी 2,43,836 मतदाताओं की पड़ताल की गई। इसमें पाया गया कि इनमें से करीब 30,000 वोट अवैध तरीके से डाले गए हैं। कांग्रेस का कहना है कि अगर पूरे निर्वाचन क्षेत्र की विस्तृत जांच कराई जाए तो 75,000 से अधिक फर्जी वोट सामने आ सकते हैं।
बताया वोट चोरी का तरीका
कांग्रेस ने वोट चोरी का तरीका बताया है। चावड़ा ने कहा कि वोटरों की पहचान बदलकर या तिकड़मों से बार-बार वोट डलवाए जा रहे हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति से दो बार वोट डाल रहा, नाम के एक अक्षर बदलकर नया वोट दर्ज हो रहा, अलग-अलग पहचान पत्रों का उपयोग करके कई वोट पड़ रहे, भाषा या पता बदलकर नए वोट दर्ज हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘BJP सरकार 40-50 साल तक चलेगी…मैं झूठ नहीं बोलता’, राहुल गांधी ने साधा निशाना
चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह लोकतंत्र की निष्पक्षता के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि फर्जी मतदाताओं की पहचान कर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए।
यात्रा से मतदाताओं को करेंगे जागरूक
प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस अमित चावड़ा ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और पारदर्शी चुनाव की मांग को मजबूती देने के लिए कांग्रेस अब कल से पूरे गुजरात में “वोटर अधिकार यात्रा” निकालने जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से जनता को फर्जी वोटिंग और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘मर चुका है चुनाव आयोग, मैं आग से खेलता हूं’, Election Commission पर राहुल गांधी का बड़ा हमला