Gujarat News: गुजराज के वलसाड स्थित धरमपुर तहसील में विकास की पोल खोलती एक वीडियों सामने आई है। वीडियों में कौचाली गांव में अंतिम यात्रा में ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ग्रामीणों को श्मशान तक शव यात्रा ले जाने के लिए जान जोखिम में डालकर बहते तेज पानी से होकर ले जानी पड़ रही है। इतना ही नहीं इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बहते पानी में ह्यूमन चैन बनाकर अंतिम संस्कार के लिए लड़कियां ले जाते हुए भी दिखाई दिए।
धरमपुर तहसील के गांव कौचली
वायरल वीडियो गुजरात के वलसाड स्थित धरमपुर तहसील के गांव कौचली का बताया जा रहा है। गांव के विकास को लेकर इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीणों को किसी व्यक्ति की मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तेज बहाव वाले पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ग्रामीण शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हुए दिखाई दे रहें है। इस दौरान ग्रामीण श्मशान तक ले जाने के लिए शव यात्रा को एक तेज बहाव वाली नदी को एक दूसरे का हाथ पकड़कर पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Video: सड़क पर ऑटो चलाते ड्राइवर बना सिंगर, मस्ती में गाया कोल्डप्ले का ‘स्काई फुल ऑफ स्टार्स’
वीडियो वायरल
इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शव यात्रा को श्मशान तक जाने के लिए ग्रामीणों को घनी झाड़ियों के बीच से होते हुए फिसलन भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। इसके अलावा रास्ते में पड़ने वाली एक तेज बहाव वाली नदी को भी ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर किसी तरह अर्थी को पार पहुंचाया। इस दौरान कई बार लोग फिसले। शवयात्रा में शामिल लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हालात यह थे कि शवयात्रा में लोग 4 से 5 फिट गहरे पानी से लेकर गुजरे। शव के अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों द्वारा बहते पानी में ह्यूमन चैन बनाकर लकड़ियों को पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- गुजरात में बाढ़ का कहर; नवसारी में घास के पत्तों की तरह बहे सैकड़ों गैस सिलेंडर, Viral Video