---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात के वडोदरा में नदी किनारे धधक रही शराब भट्टियां; निगम कमिश्नर ने पुलिस को भेजी फोटो

वडोदरा शहर में विश्वामित्री सहित कई नदियों के किनारे सालों से देसी शराब बनाने वाली भट्टियां धधक रही हैं। इसे देखकर म्युनिसिपल कमिश्नर दिलीप राणा चौंक गए और पुलिस कमिश्नर को इसकी तस्वीरें भेज दीं।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 5, 2025 12:08
Vadodara Liquor distilleries

गुजरात के वडोदरा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां विभान ने दूसरे विभाग की नींद खोले का काम किया है। दरअसल, वडोदरा शहर के आसपास बहने वाली विश्वामित्री सहित कई नदियों के किनारे सालों से देसी शराब बनाने वाली भट्टियां धधक रही हैं। वडोदरा के निगम कमिश्नर दिलीप राणा अधिकारियों के साथ विश्वामित्री नदी प्रोजेक्ट की वडसर स्थित चल रही कार्यवाही का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां नदी के किनारे शराब बनाने वाली भट्टियां देखकर वह चौंक गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी।

रोक-टोक के बिना धधकता रही शराब की भट्टियां

पुलिस रिकॉर्ड में शराब बनाने वाली इन भट्टियों के नाम की लिस्ट भी है, लेकिन सिस्टम के आशीर्वाद के कारण इस गतिविधि के खिलाफ किसी बड़े अधिकारी ने सख्त कार्रवाई नहीं की। इसके कारण देसी शराब का व्यापार बिना किसी रोक-टोक के धधकता रहा है। इन भट्टियों में शराब पीने वाले कई लोगों ने छोटी उम्र में अपनी जान खो दी है। वहीं, कई महिलाएं शराब की लत के कारण विधवा बन चुकी हैं। लेकिन सरकार या सरकारी तंत्र इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं करता। इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को निगम कमिश्नर दिलीप राणा को देखने को मिला।

निगम कमिश्नर ने फोटो पुलिस को भेजी

शहर में बाढ़ बचाव को लेकर विश्वामित्री के 4 ज़ोन में कार्यवाही चल रही है। इसी के तहत निगम कमिश्नर दिलीप राणा और अधिकारी नियमित रूप से इस कार्यवाही का निरीक्षण करते रहे हैं। शुक्रवार को वह अपने अधिकारियों के साथ वडसर विश्वामित्री के किनारे चल रही कार्यवाही का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां कमिश्नर दिलीप राणा ने शराब बनाने वाली भट्ठियां देखीं। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां पर शराब से भरे कई ड्रम भी पड़े हुए देखे। यह दृश्य देखकर वह चौंक गए और इसका फोटो खींचकर शहर के पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कोमार को भेज दिया।

यह भी पढ़ें: गुजरात के 8 जिलों में गर्मी हद के पार, राजकोट में 43 डिग्री तक पहुंचा तापमान

क्या होगा अब?

अब देखना यह है कि शहर के पुलिस कमिश्नर इस शराब बनाने वाली भट्टियों को स्थायी रूप से बंद करवाते हैं या नहीं। शराब की इन भट्ठियों को चलाने वाले शराब माफिया के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 05, 2025 12:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें