गुजरात के वडोदरा में होली के दिन हुए भीषण हिट एंड रन केस में पुलिस ने लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह मामला उस वक्त चर्चा में आया था जब तेज रफ्तार वॉक्सवैगन कार की टक्कर से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस की एफएसएल रिपोर्ट के अनुसार, रक्षित नशे की हालत में वाहन चला रहा था और गाड़ी की गति 140 किमी प्रति घंटा थी।
तीन महीने में 3000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट
वडोदरा शहर पुलिस ने महज तीन महीने में जांच पूरी करते हुए कोर्ट में 3000 पन्नों की चार्जशीट पेश की है। जांच अधिकारी पुलिस इंस्पेक्टर हरित व्यास ने बताया कि इसमें 100 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें 11 मुख्य गवाह शामिल हैं। पुलिस ने एफएसएल रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज, स्पीड एनालिसिस रिपोर्ट और ब्लड टेस्ट रिपोर्ट को भी सबूतों के तौर पर संलग्न किया है।
वंदे भारत ट्रेन से भी तेज थी कार की रफ्तार
जांच में सामने आया है कि कार की रफ्तार 140 किमी प्रति घंटे थी, जो भारत की सबसे तेज ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस से भी तेज है। यह कार नियंत्रण से बाहर होकर महिला को रौंदती चली गई। घटना के बाद रक्षित को लोगों ने पकड़ लिया था और उसकी मौके पर ही पिटाई भी की थी।
ड्रग्स का सेवन कर रखा था चालक
एफएसएल जांच में यह भी सामने आया कि रक्षित के ब्लड सैंपल में गांजा के अंश पाए गए। घटना के बाद जब वह कार से बाहर निकला, तो वह न सिर्फ चिल्ला रहा था, बल्कि उसके चेहरे पर पछतावे के कोई भाव नहीं थे। वायरल वीडियो में वह घटनास्थल से भागने की कोशिश करता दिखा, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : निर्जला एकादशी के दिन बीच सड़क फ्री बीयर बांटना पड़ा महंगा, कान पकड़े दिखे आरोपी
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने जनता में जबरदस्त आक्रोश पैदा कर दिया। लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस रिमांड के बाद रक्षित को जेल भेज दिया गया था।