भूपेंद्र ठाकुर ( गुजरात)
Police Arrested The Kidnapper 48 Hours: अपहरण के एक मामले में गुजरात पुलिस की फुर्ती ने एक नाबालिग को कुछ ही घंटो में न सिर्फ अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ा लिया बल्कि आरोपियों को भी दबोच लिया। गुजरात पुलिस ने एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए नवसारी जिले से अपहरण की गई 14 वर्षीय एक लड़की को 48 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश से मुक्त करा लिया और अपहरण करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
स्नैपचैट के जरिए हुई थी दोस्ती
पुलिस के अनुसार 10 नवंबर को नवसारी के गणदेवी इलाके में एक माँ बाप को फोन पर धमकी दी गई और कहा गया के उनकी लड़की का अपरहरण कर लिया गया है और उन्हें एक करोड़ रूपये देने के बाद ही वो लड़की को रिहा करेंगे। परिजन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू की , शुरुआत में पुलिस को पता चला कि लड़की उत्तर प्रदेश के रहने वाले समीर पठान से काफी समय से संपर्क में थी। दोनो की स्नैपचैट के जरिए दोस्ती हुई थी। आरोपी ने लड़की को मिलने के बहाने उसका अपहरण कर लिया।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में 3 दोस्तों की हादसे में मौत, मूर्ति विसर्जित करके लौट रहे थे 4 युवक, खंभे से टकराई बाइक
यह भी पढ़े: बिहार में Mob lynching, मर्डर करके भाग रहे शख्स को लोगों ने पीट-पीट कर मार दिया
48 घंटे में पुलिस ने की गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि उन्होने जांच के दौरान आरोपी समीर पठान, अभिषेक चौधरी और प्रदीप चौधरी को लखनऊ के पास एक बस में पकड़ा और एक अन्य आरोपी मोहित चौधरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पुलिस ने व्हाट्सऐप कॉल और स्नैपचैट विवरण के टेक्नीकल सर्वेलेंस के आधार पर दिल्ली, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से 48 घंटे के भीतर मुरादाबाद के पास से दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था।
सूरत रेंज आई जी चन्द्रशेखर ने कहा कि मुख्य आरोपी पठान ने कथित तौर पर लड़की को अपनी बातो के झांसे में लेकर मिलने के बहाने बाहर बुलाया और अपने तीन साथियों की मदद से उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों की धमकी की वजह से लड़की के माता-पिता ने आरोपी को 12,000 रुपये ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने बताया कि स्नैपचैट और व्हाट्सऐप कॉल के जरिए लड़की और अपराधियों का पता लगाया।