गुजरात के सूरत से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां दो जुड़वा बहनों ने एमबीबीएस की फाइनल परीक्षा में समान अंक प्राप्त कर एक बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है। इन दोनों जुड़वां बहनों के फाइनल एग्जाम में 935 (66.8%) मार्क्स आए। परीक्षा के परिणाम से दोनों बहनें बहुत खुश हैं और इस स्पेशल सफलता का जश्न मना रही हैं। इन जुड़वा बहनों के नाम रीबा (Riba) और राहिन हफीजी (Rahin Hafezji) हैं। यह हैरान करने वाला काफी विचित्र संयोग भी है।
जुड़वा बहनों का कमाल, MBBS में हासिल किये समान अंक
---विज्ञापन---◆ रीबा और राहिन हफीजी ने 935 (66.8%) अंक स्कोर किये
◆ सूरत की रहने वाली हैं रीबा और राहिन हफीजी #Surat #MBBS | Twin Sister MBBS Score pic.twitter.com/m587DGz1YH
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) April 9, 2025
मां को दिया सफलता का श्रेय
सूरत की रहने वाली रीबा और राहिन हफीजी वडोदरा के GMERS मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पढ़ाई कर रही हैं। फाइनल परीक्षा में शानदार परफॉर्म करने वाली ये दोनों 24 साल की हैं। हमेशा इन दोनों बहनों के जीवन के निर्णय एक-दूसरे के समान ही रहे हैं। दोनों बहनों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी मां गुलशाद बानू को दिया है, जो एक सिंगल मदर और टीचर हैं। उन्होंने आर्थिक परेशानियों के बावजूद अपनी बेटियों के सपनों को पूरा करने में उनकी मदद की है।
मां के अलावा दोनों बहनों ने नाना-नानी और दादा-दादी को भी अपनी सफलता का श्रेय दिया है। राहिन ने बताया कि इस दौरान उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन इन लोगों ने हमेशा उनका साथ दिया और उनके लिए खड़े रहे।
यह भी पढ़ें: गुजरात के 4 जिलों में हीटवेव का अलर्ट; जानें कब मिलेगी गर्मी से राहत
बिना कोचिंग पास किया NEET-UG
रीबा और राहिन ने बताया कि दोनों बहनों ने NEET-UG की परीक्षा भी बिना कोचिंग के ही पास की थी। NEET-UG की परीक्षा में राहिन ने 97.7 प्रतिशत और रीबा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों बहनें अब एक ही पीजी कॉलेज में जाने की प्लानिंग बना रही हैं। राहिन ने बताया कि हम हमेशा अपने एग्जाम की तैयारी एक साथ करते थे। इसलिए हमारे रिजल्ट में भी अंक हमेशा समान होते थे। राहिन ने बताया कि साल 2019 में दोनों बहनों ने GMERS मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की।