Surat News: सूरत से एक बड़ी खबर सामने आई है। एसओजी और पीसीबी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए नकली वीज़ा रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस टीम ने नकली वीज़ा और बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया है।
इंजीनियर की पढ़ाई कर चुका है आरोपी
सूरत के अडाजण इलाके में नकली वीज़ा बनाने का एक गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और पीसीबी ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई की और मौके पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से एक आरोपी प्रतीक शाह को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी के कब्जे से यूके और कनाडा समेत कई देशों के नकली वीज़ा, हाई-टेक प्रिंटर और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। आरोपी प्रतीक शाह ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई का इस्तेमाल अपराध करने में किया।
यह भी पढ़ें- Gujarat: सूरत एयरपोर्ट या गोल्ड स्मगलिंग का हॉट स्पॉट? कैसे पकड़ा गया 28 किलो सोना
15 हजार में एजेंट को देता था नकली वीजा
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी प्रतीक शाह दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा तक एजेंटों को नकली वीज़ा सप्लाई कर रहा था। वह नकली वीज़ा महज़ पंद्रह हज़ार रुपये में एजेंटों को देता था। आरोपी पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है और अब तक उसके खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के डीसीपी राजदीप सिंह नकुम ने बताया कि आरोपी लंबे समय से नकली वीज़ा तैयार कर रहा था। अब तक करीब 700 वीज़ा एजेंटों तक पहुंचा चुका है। सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से कई और राज़ सामने आएंगे।
यह भी पढ़ें- गुजरात पुलिस ने 100 लोगों को गिरफ्तार किया