Surat Viral Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी सूरत में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, जिससे पहले पुलिस ने सुरक्षा रिहर्सल किया। लेकिन इसी दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, एक बच्चे की पिटाई करते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो गया।
कैसे हुआ यह पूरा मामला?
पीएम मोदी के काफिले के लिए गुरुवार को रोड ड्रिल किया जा रहा था। इसी दौरान एक बच्चा साइकिल चलाते हुए सड़क पर आ गया। वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उसे पीट दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सब-इंस्पेक्टर बीए गढ़वी बच्चे के बाल खींच रहे हैं और उसे धक्का मार रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और सब-इंस्पेक्टर गढ़वी को ग्राउंड ड्यूटी से हटाकर कंट्रोल रूम भेज दिया गया। गढ़वी वर्तमान में मोरबी जिले में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) के रूप में तैनात थे और सूरत ट्रैफिक विभाग के तहत पीएम के दौरे के लिए उनकी ड्यूटी लगी थी।
This Gujarat Police officer brutally thrashed a harmless kid on a cycle just for coming in between the convoy of Police VVIP movement rehearsal.
Look at how he makes a fist and punches the kid.
NAME AND SHAME THIS COP UNITL HE IS SUSPENDED!
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) March 7, 2025
कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार शाम को लिंबायत में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी गुजरात से दमन के सिलवासा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे और केन्द्रशासित प्रदेश दमन, दीव-दादरा नगर हवेली के लिए 2500 करोड़ से अधिक की परियोजना शुरू करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में होंगे।
महिलाएं संभालेंगी सुरक्षा
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि गुजरात पुलिस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक अनूठी पहल कर रही है। भारत के इतिहास में पहली बार केवल महिला पुलिसकर्मी ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगी। नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर उनके पहुंचने से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने तक शामिल है।
यह भी पढ़ें : ‘पिता के अपमान से टूट गया हूं…’ एक बेटे की इमोशनल पोस्ट से हिले इंटरनेट यूजर्स