भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स करीब 9 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद अब धरती पर वापस लौट आई हैं। उनके इस ऐतिहासिक मिशन को लेकर दुनियाभर में खुशी की लहर है। वहीं उनके पैतृक गांव गुजरात के झूलासन में भी उत्साह का माहौल है। गांव के लोगों ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए विशेष पूजा-अर्चना की। अब झूलासन गांव के लोग इस ऐतिहासिक पल को दिवाली और होली की तरह मनाने की तैयारी कर रहे हैं। सुनीता विलियम्स 8 दिन के नासा के मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पर भेजी गई थीं, लेकिन उनके स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आने की वजह से बीते 9 महीने से सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बैरी विल्मोर अंतरिक्ष में ही फंसे थे। जिन्हें वापस लाने के लिए ड्रैगन स्पेसएक्स भेजा गया था।
Times of India: Ahead of Sunita Williams’ ‘homecoming’, PM Sh @NarendraModi pens letter to ‘illustrious daughter of India’https://t.co/hfXB3XvRFy
---विज्ञापन---— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) March 19, 2025
सुनीता विलियम्स की वापसी पर भारत में हर जगह जश्न मनाया जा रहा है। उनके पैतृक गांव गुजरात के मेहसाणा के झूलासन में लोगों ने रात में ही आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री विज्ञान और प्रौद्योगिकी डॉक्टर जीतेन्द्र सिंह ने भी प्यारा सा मैसेज सोशल मीडिया पर लिखकर बधाई दी है।
सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर गुजरात के मेहसाणा जिले के झूलासन में मनाया गया जश्न #sunitawilliamsreturn #SunitaWilliams #Gujarat #Mehsana #jhulasan pic.twitter.com/2PMfuWxw7R
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) March 19, 2025
#WATCH | Mehsana, Gujarat | People express joy and burst firecrackers in Jhulasan – the native village of NASA astronaut Sunita Williams after the successful Splashdown of SpaceX Dragon spacecraft carrying Crew-9 at Tallahassee, Florida
NASA’s astronauts Sunita Williams and… pic.twitter.com/fKs9EVnPSf
— ANI (@ANI) March 18, 2025
सुनीता विलियम्स के गांव में मनाई गई दीवाली
ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की सफल लैंडिंग के बाद जैसे ही नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बाहर आईं, तो लोगों की खुशी का ठीकाना नहीं रहा। सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव झूलासन में लोगों ने पटाखे फोड़कर और खुशी मनाई।
#WATCH | Mehsana, Gujarat: A resident of the village says, “(NASA astronaut) Sunita Williams has come here twice. We all want her to return safely to Earth (from the International Space Station). We are also planning to celebrate…everyone here is excited and praying that she… https://t.co/pi9ztZj81M pic.twitter.com/82R20rjRS0
— ANI (@ANI) March 18, 2025
Splashdown, #Crew9! 🌊
NASA’s SpaceX Crew-9 mission carrying @NASA_Astronauts Butch Wilmore, Suni Williams, Nick Hague, and Roscosmos cosmonaut Aleksandr Gorbunov splashed down off the coast of Florida near Tallahassee at 5:57 pm EDT. Welcome home, crew! pic.twitter.com/x3yrIAayqW
— NASA’s Johnson Space Center (@NASA_Johnson) March 18, 2025
सुनीता विलियम्स के नाम दर्ज कई रिकॉर्ड
सुनीता विलियम्स अपने सह-यात्री बुच विल्मोर के साथ स्पेसएक्स के जरिए पृथ्वी पर लौट आई हैं। उन्होंने अंतरिक्ष में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनमें उनके नाम 62 घंटे की स्पेसवॉक का रिकॉर्ड है, जो किसी भी महिला अंतरिक्ष यात्री के लिए सबसे ज्यादा है। उनकी सफलता पर गांव के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- गुजरात मेट्रो ने निकाली बंपर भर्ती, कैसे करें अप्लाई; जानें