---विज्ञापन---

PM मोदी आज गुजरात को देंगे 280 करोड़ के प्रोजेक्ट्स, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर अर्पित करेंगे पुष्पांजलि

PM Modi Will Launch Projects: 30-31 अक्टूबर गुजरात के लिए एक बार फिर खास होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी इन दो दिनों में प्रदेश में 280 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 30, 2024 09:18
Share :
PM Modi Will Launch Projects
PM Modi Will Launch Projects

PM Modi Will Launch Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात को बड़ी सौगात देने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस दिन केवडिया की यात्रा करेंगे और एकता नगर में शाम 5.30 बजे 280 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद शाम करीब 6 बजे ‘आरंभ 6.0’ के तहत 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 31 अक्टूबर को सुबह करीब 7.15 बजे प्रधानमंत्री स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यानी सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद सरदार पटेल की जन्म जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा।

---विज्ञापन---

उद्योग और कनेक्टिविटी को बढ़ाने का मिशन

प्रधानमंत्री मोदी एकता नगर में जिन बुनियादी ढांचागत और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उसका फोकस पर्यटन उद्योग को बढ़ाना देना, कनेक्टिविटी में सुधार लाना और पूरे क्षेत्र में स्थिरता की पहल का समर्थन देना है।

आत्मनिर्भर-विकसित भारत का रोडमैप

प्रधानमंत्री ‘आरंभ 6.0’ के तहत राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित भी करेंगे। इस साल के कार्यक्रम का विषय ‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप’ है। 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स ‘आरंभ 6.0’ में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की 3 सिविल सेवाओं के 653 अधिकारी प्रशिक्षु शामिल हैं।

---विज्ञापन---

बीएसएफ, सीआरपीएफ का डेयरडेविल शो

सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे और सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वह एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड देखेंगे। इसमें 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड के 16 मार्चिंग दल शामिल होंगे।

इस दौरान होने वाले विशेष आकर्षणों में एनएसजी की हेल ​​मार्च टुकड़ी, बीएसएफ और सीआरपीएफ के महिला और पुरुष बाइकर्स द्वारा डेयरडेविल शो, बीएसएफ द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट के संयोजन पर एक शो, स्कूली बच्चों द्वारा पाइप बैंड शो, भारतीय वायु सेना द्वारा ‘सूर्य किरण’ फ्लाईपास्ट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-  गुजरात सरकार ने शुरू की दो नई सेवाएं, अब आसानी से सुधार सकेंगे नाम, सरनेम और डेट ऑफ बर्थ

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 30, 2024 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें