---विज्ञापन---

Gujarat में PM मोदी ने मनाया एकता दिवस, केवड़िया को मिली करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात

Prime Minister Narendra Modi: आज भारत की एकता और अखंडता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 31, 2024 12:43
Share :
pm modi in gujarat
pm modi in gujarat

Prime Minister Narendra Modi: भारत की एकता और अखंडता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है, प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस साल 31 अक्टूबर को देशभर में अनोखा संयोग बना है।

एकता दिवाली के साथ-साथ दिवाली भी मना रही हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी केवडिया में हैं और उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा की चरण वंदना की, जिसके बाद एकता परेड में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहे। एकता परेड को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा किए कामों को याद किया।

इस बार राष्ट्रीय एकता दिवस अद्भुत संयोग लेकर आया है। एक तरफ आज हम एकता का त्योहार मना रहे हैं तो दूसरी तरफ दीपावली का भी त्योहार है। पीएम मोदी की मौजूदगी में एकता परेड आयोजित की गई। 16 राज्यों के 530 कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

सरदार पटेल ने कई रियासतों को एक किया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस पर संबोधित किया। उन्होंने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने असंभव को संभव कर दिखाया। सरदार पटेल ने कई राजे-रजवाड़ों को एक किया। सरदार साहब उद्देश्य से राष्ट्रवादी थे।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण एकता को भी दर्शाता है। इसके साथ ही उन्होंने संबोधन में कहा कि रेल, हाईवे, इंटरनेट के जरिए गांवों को शहर से जोड़ने का काम किया गया है।

बिना भेदभाव के पीएम आवास योजना के मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बिना किसी प्रकार के मूल्य अंतर के आयुष्यमान योजना का लाभ सभी को मिल रहा है।

भारत धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की ओर बढ़ रहा है- पीएम मोदी

गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस पर उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन पर काम करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की ओर बढ़ रहा है।

असम और मेघालय के बीच विवाद काफी हद तक खत्म हो गया है। असम में 50 साल पुराना विवाद खत्म हो गया। हजारों विस्थापित लोग असम में अपने घरों को लौट आए हैं।

केवड़िया को मिली विकास कार्यों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर से 284 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया। जिसमें उपजिला अस्पताल, ट्रैफिक सर्किल, स्मार्ट बस स्टॉप का शुभारंभ किया गया।

इसके अलावा बोनसाई उद्यान, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी उद्घाटन किया गया। सरदार सरोवर बांध अनुभव केंद्र परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई।

ये भी पढ़ें-  गुजरात सरकार का भ्रष्टाचार और कदाचार पर सख्त रवैया, नौकरी से हाथ धो सकते हैं ये अधिकारी!

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 31, 2024 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें