TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

पाकिस्तान की सीमा पार अनजाने में भारत पहुंचा नाबालिग लड़का, गुजरात ATS कर रही जांच

India Pakistan Border: पाकिस्तान से अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में आ गए नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल, इसकी जानकारी मिलते ही नाबालिग को गिरफ्तार किया गया।

India Pakistan Border
India Pakistan Border (ठाकुर भूपेन्द्र सिंह): पाकिस्तान से एक लड़का अनजाने में भारत की सीमा में घुस आया और जब उसे एक स्थानीय ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस और गुजरात ATS को जानकारी दी। गुजरात ATS, वेस्ट कच्छ पुलिस और स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो को जानकारी मिलते ही नाबालिग को गिरफ्तार किया। ख़ावड़ा भारत-पाक सीमा पार कर भारत की सीमा में पाकिस्तानी नाबालिग 30 किमी तक अंदर घुस आया था। एक स्थानीय ने संदिग्ध नाबालिग को देखा तो वेस्ट कच्छ पुलिस और स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो को इस बात की जानकारी दी।

मामले की जांच जारी 

पुलिस ने नाबालिग को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। नाबालिग का नाम लव स्वरूप भील (उम्र 17 साल) है, जो भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे पाकिस्तान के सिंध प्रांत के डेरहर्मो गांव का रहने वाला है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह चरवाहा है और उसके पिता ने उसे मवेशियों को चराने को कहा था, लेकिन वह नहीं गया, जिसको लेकर उसके पिता ने उसे मारा।

पुलिस ने बरामद किया मोबाइल

इसके बाद वह घर छोड़कर बॉर्डर की तरफ आगे बढ़ गया और देर रात में भारत-पाक सीमा और एक पानी के नाले के अंदर होते हुए भारत सीमा में दाखिल हुआ और लगभग 30 किमी तक भारत में ख़ावड़ा की तरफ आगे बढ़ा, लेकिन फिर वहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग के पास से एक मोबाइल बरामद किया है और बाकी कुछ संदिग्ध चीजें बरामद नहीं हुई हैं। इस मामले में जांच जारी है और गुजरात ATS भी मामले में जांच कर रही है। ये भी पढ़ें- गुजरात के इस शहर में होली पर हुड़दंग मचाने पर रोक, पुलिस ने जारी किया नोटिफिकेशन


Topics:

---विज्ञापन---