---विज्ञापन---

गुजरात

‘वनतारा’ की वाइल्डलाइफ देख हैरान रह गए लियोनेल मेसी, बोले- एक बार फिर आऊंगा यहां

वनतारा के लिए मेसी का यह दौरा नई दिल्ली में 'G.O.A.T इंडिया टूर 2025' के समापन के तुरंत बाद हुआ. गौरतलब है कि अनंत अंबानी के द्वारा शुरू किया गया 'वनतारा' आज भारत के सबसे उन्नत वाइल्डलाइफ रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट्स में शुमार है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Dec 19, 2025 21:13

दिग्गज फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेसी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने भारत दौरे को लेकर सुर्खियों में हैं. मंगलवार को मेसी ने गुजरात के जामनगर में स्थित अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वन्यजीव कल्याण, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र ‘वनतारा’ का दौरा किया. यहां उन्होंने पारंपरिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया और वनतारा टीम के सदस्यों से बातचीत की. लियोनेल मेसी ने वनतारा के इकोसिस्टम को करीब से देखा, जहां शेर, बाघ, तेंदुआ, हाथी, हिरण, सरीसृप और कई अन्य वन्य जीवों की देखभाल की जाती है. आपको बता दें कि वनतारा का मुख्य उद्देश्य घायल और विस्थापित जानवरों को सुरक्षित वातावरण में पुनर्वास देना और वन्यजीव संरक्षण को प्रोत्साहन देना है.

मेसी का ‘G.O.A.T इंडिया टूर 2025’


फुटबॉल स्टार के साथ उनके लंबे समय के साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज, रोड्रिगो डी पॉल और ‘G.O.A.T इंडिया टूर 2025’ की पूरी टीम भी मौजूद रही. सोमवार रात जामनगर में ठहरने के बाद, सभी मेहमान मंगलवार सुबह वनतारा पहुंचे. वहां से उन्होंने अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ पारंपरिक पूजा की और फिर कुछ यादगार तस्वीरें भी खिंचवाईं. दौरे के दौरान अनंत अंबानी ने मेसी को वनतारा की स्थापना, उसकी कार्यप्रणाली और जानवरों के बचाव अभियानों के बारे में बताया. कई तस्वीरों में दोनों को आपस में बातचीत करते और संरक्षण केंद्र के विभिन्न हिस्सों का जायजा लेते देखा गया.

---विज्ञापन---

फिर से वनतारा आएंगे मेसी


इस मौके पर मेसी ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए वनतारा की सराहना की और कहा, ‘यहां जो काम हो रहा है, वो सच में प्रेरणादायक है. जानवरों के प्रति दिखाई जाने वाली संवेदनशीलता और उनके बचाव, देखभाल की व्यवस्था प्रभावशाली है. हमने यहां बहुत अच्छा समय बिताया और खुद को बेहद सहज महसूस किया. यह ऐसा अनुभव है, जो दिल में बस जाता है. हम निश्चित रूप से दोबारा यहां आएंगे ताकि इस नेक उद्देश्य को समर्थन दे सकें.’

देश की हाईटेक वाइल्डलाइफ रिहैबिलिटेशन


आपको बता दें कि वनतारा के लिए मेसी का यह दौरा नई दिल्ली में ‘G.O.A.T इंडिया टूर 2025’ के समापन के तुरंत बाद हुआ. गौरतलब है कि अनंत अंबानी के द्वारा शुरू किया गया ‘वनतारा’ आज भारत के सबसे उन्नत वाइल्डलाइफ रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट्स में शुमार है. मेसी जैसे वैश्विक आइकन की उपस्थिति ने न सिर्फ वनतारा की वैश्विक पहचान को और बल दिया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि खेल और पर्यावरण संरक्षण साथ-साथ चल सकते हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 19, 2025 09:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.