---विज्ञापन---

अहमदाबाद में IPS की पत्नी ने फंदा लगाया, पुलिस ने शव कब्जे में लिया, पुलिस कर रही वजह की तलाश

IPS Wife Hanged Herself In Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में आईपीएस ऑफिसर की पत्नी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Dec 1, 2023 18:21
Share :

IPS Wife Hanged Herself In Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में आईपीएस ऑफिसर की पत्नी की सुसाइड के चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हाल में वलसाड में समुद्री सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे राजन सुसरा की पत्नी ने अहमदाबाद के थलतेज स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली। आईपीएस की पत्नी के आत्महत्या की घटना पर पुलिस विभाग में सन्नाटा छा गया है। अहमदाबाद पुलिस के स्थानीय और बड़े ऑफिसर मौके पर पहुंचे। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।

---विज्ञापन---

वलसाड में है तैनात

राजन सुसरा गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में वलसाड में तैनात हैं। और मरीन मरीन टास्क फोर्स कमांडर हजीरा के एसपी हैं। मूलरूप से सुरेंद्रनगर जिले के रहने वाले हैं। उनकी 47 वर्षीय पत्नी शलु बेन ने अपने थलतेज स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। यह परिवार थलतेज में शांग्रीला बंगलाे में रहती है। सुसरा 2011 में एसपीएस से प्रमोट होकर आईपीएस बने थे। पत्नी की आत्महत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश को राममय बनाने की तैयारी, CM योगी बोले- पूरे प्रदेश में होगा अखंड रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ

---विज्ञापन---

पुलिस मामलें की जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची। पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से जांच की। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई लेकिन फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आईपीएस की पत्नी के एकाएक सुसाइड कर लेने से आस पड़ाेस में रहने वाले लोग स्तब्ध हैं। पुलिस स्थानीय लोगों और परिवारवालों से बातचीत कर रही है।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Dec 01, 2023 06:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें