---विज्ञापन---

गुजरात

20 रुपये में 6 की जगह मिले 4 गोलगप्पे तो धरने पर बैठी महिला, सड़क पर लगाया जाम

वडोदरा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. वजह भी आपको हैरान कर देगी. सिर्फ दो पानीपुरी कम मिलने पर एक महिला ट्रैफिक से भरे रोड के बीचोंबीच बैठ गई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीचबचाव करना पड़ा. पढ़िए अहमदाबाद से भूपेंद्र सिंह ठाकुर की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Sep 19, 2025 17:44

वडोदरा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. वजह भी आपको हैरान कर देगी. सिर्फ दो गोलगप्पे कम मिलने पर एक महिला ट्रैफिक से भरे रोड के बीचोंबीच बैठ गई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीचबचाव करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, ‘वडोदरा के सुरसागर इलाके में शाम के वक्त ये महिला गोलगप्पे खाने पहुंची थी. लेकिन थोड़ी ही देर में चाट पानीपुरी का मजा हाईवोल्टेज ड्रामे में बदल गया. आरोप है कि गोलगप्पे वाले ने 20 रुपए की 6 पुरी की बजाय सिर्फ 4 पुरी ही परोसी. इसी बात पर महिला भड़क गई और सड़क पर ही धरना देने के लिए बैठ गई.’

पानीपुरी वाले ने जब महिला को 2 गोलगप्पे और खिला दी तब भी महिला का गुस्सा कम नहीं हुआ. वह जिद पर अड़ी रही कि उसे कम गोलगप्पे दिए गए हैं. नतीजा ये हुआ कि उसने सीधे ट्रैफिक से भरे रोड पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया. आखिरकार पुलिस ने बीच-बचाव कर महिला और पानीपुरी वाले के बीच समझौता कराया और महिला को घर भेज दिया. लेकिन ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ. महिला की धमकी के बाद पुलिस को फिर एक बार उसी जगह पहुंचना पड़ा, क्योंकि गोलगप्पे वाला अपनी लॉरी वापस वहीं लगा चुका था, पुलिस ने उसे भी समझाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया.

यह भी पढ़ें- DUSU President Power: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष को क्या मिलते हैं अधिकार और कितनी होती है सैलरी?

---विज्ञापन---

‘यानी सिर्फ दो गोलगप्पे कम मिलने पर पूरे इलाके में घंटों तक तमाशा होता रहा. ट्रैफिक जाम हुआ, पुलिस को दो-दो बार मौके पर जाना पड़ा. कह सकते हैं, वडोदरा में गोलगप्पे की वजह से ड्रामा ‘टेस्टी’ से ज्यादा ‘स्पाइसी’ बन गया.’ निराश महिला के अनुसार, विक्रेता ने उसे 20 रुपये में छह गोलगप्पे देने की जगह सिर्फ चार गोलगप्पे ही दिए. इससे नाराज होकर महिला ने सड़क के बीचोंबीच धरना दे दिया और तब तक वहां से हटने से इनकार कर दिया, जब तक कि उसकी “दो और गोलगप्पे” की मांग पूरी नहीं हो जाती.

यह भी पढ़ें- ‘भिखारी जैसा लोन पर जी रहा है’, महिला बैंक कर्मचारी ने सैन्य कर्मी के साथ किया दुर्व्यवहार; ऑडियो वायरल

महिला जब सड़क के बीचोंबीच में बैठ कर धरना दे रही थी तो इस दौरान आस-पास से निकलने वाले लोगों ने इस घटना की वीडियो भी बनाई. जब पुलिस जाम खुलवाने पहुंची तो महिला पुलिस के सामने फूट-फूट कर रोने लगी और जिद करने लगी कि पुलिस निष्पक्ष व्यवहार करे और गोलगप्पे वाले से कहे कि 20 रुपये में छह पूरी मिलनी चाहिए.

First published on: Sep 19, 2025 05:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.