---विज्ञापन---

गुजरात

अहमदाबाद में बनेगा वर्ल्ड क्लास ग्लास डोम गार्डन, अब सिंगापुर जाने की जरूरत नहीं

गुजरात में अगर आने वाले समय में सभी प्रक्रियाएं सुचारू रूप से चलीं तो साबरमती रिवरफ्रंट पर सिंगापुर की तरह वर्ल्ड क्लास ग्लास के गुंबद में बना उद्यान देखने को मिलेगा। इसके लिए टेंडर जारी हो चुका है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 23, 2025 22:30
world class glass dome in ahmedabad
world class glass dome in ahmedabad

गुजरात के साबरमती रिवरफ्रंट विकास परियोजना के अंतर्गत अहमदाबाद नगर निगम एक के बाद एक नए आकर्षणों का निर्माण कर रहा है। 250 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मनोरंजन पार्क बनाने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। अब, लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से रिवरफ्रंट के पश्चिमी तट पर एनआईडी के पीछे 7,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में एक यूनिक गार्डन बनाने की योजना बनाई गई है। एक विशाल कांच का गुंबद बनाया जाएगा।

एएमसी द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार गार्डन की विशेषताओं की बात करें तो गार्डन एक विशाल कांच के गुंबद में बनाया जाएगा। इसमें ग्रीन एनर्जी, सस्टेनेबल एनर्जी और सभी प्रकार के वातावरण में उद्यान का आनंद लेने की सुविधाएं शामिल होंगी।

---विज्ञापन---

एलिवेटेड रैंप बनेगा उद्यान का बड़ा आकर्षण

सबसे बड़ा आकर्षण गुंबद में बनने वाला एलिवेटेड रैंप होगा, जिससे होकर विजिटर्स और पर्यटकों को गुजरना होगा। रैंप के नीचे और आसपास अलग-अलग वृक्षों से घना वन वातावरण बनाया जाएगा। यह ग्लास डोम गार्डन इंजीनियरिंग के नजरिए से भी अनोखा होगा। क्योंकि पूरा ढांचा बिना स्तंभों के खड़ा किया जाएगा, जिसमें बारिश के पानी की मदद से पेड़ों को पानी देने और पूरे गुंबद को वातानुकूलित रखने के लिए तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

टेंडर प्रक्रिया शुरू

फिलहाल नगर निगम प्रशासन ने पूरे मामले का अध्ययन कर प्रस्ताव और टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक बार यह गार्डन बनकर तैयार हो जाए तो यह नदी तट की शोभा में एक और पंख जोड़ देगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- गुजरात: भावनगर से हैदराबाद के लिए चली समर स्पेशल ट्रेन, टिकट बुकिंग शुरू

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 23, 2025 10:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें