---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat Weather: नवरात्र से पहले फिर लौटेगा मानसून, वडोदरा में बारिश, कई जिलों में जारी अलर्ट

Gujarat Weather: गुजरात में त्योहारों की शुरुआत से पहले बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वडोदरा में गुरुवार को हुई बारिश से अचानक मौसम ने करवट ले ली है. IMD ने भी अगले 2 दिनों के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 19, 2025 06:48

Gujarat Weather: नवरात्र से ठीक पहले गुजरात में फिर मानसून दस्तक दे रहा है. मौसम विभाग ने 22 सितंबर तक राज्य में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को वडोदरा और उसके आस-पास के इलाकों में बरसात हुई. इससे तापमान में भी बदलाव हुआ है. तेज बारिश के साथ 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेंगी. वहीं, देश के कई राज्यों में पहले से मानसून की वापसी ने तबाही का आलम मचाया हुआ है.

गुजरात के इन जिलों में बारिश की संभावना

IMD द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट वेदर अपडेट के अनुसार, 22 सितंबर तक उत्तर गुजरात के गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद और महिसागर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, दक्षिण गुजरात के वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड और केंद्र शासित प्रदेश दमन तथा दादरा-नगर हवेली में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-मौसम को बिगाड़ते हैं El Nino और La Nina इफेक्ट, सर्दियों को लेकर क्या है IMD की भविष्यवाणी?

इसके अलावा, सौराष्ट्र क्षेत्र के सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, मोरबी, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटाद और दीव जिलों में भी बारिश हो सकती हैं. जबकि राज्य के बाकी जिलों में मौसम सामान्य रह सकता है.

---विज्ञापन---

आज दिनभर कैसा रहेगा मौसम?

गुजरात में आज दिन के समय भी बादल आकाश में बने रहेंगे. कुछ स्थानों में शाम तक बादल बने रहेंगे. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. हालांकि, राज्य में उमस बहुत ज्यादा है, जिस कारण दिन में गर्मी ज्यादा महसूस होती है.

इस साल गुजरात में ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले कुछ सालों की तुलना में इस साल गुजरात में सामान्य से 28% ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. गुजरात में कुल 107% तक बारिश हुई है. इस साल के मानसून के प्रभावों को ला नीना इफेक्ट का असर माना जा रहा है. इसमें सामान्य से ज्यादा वर्षा होती है.

ये भी पढ़ें-IMD Weather Update: दिल्ली NCR समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, चलेंगी ठंडी हवाएं

First published on: Sep 19, 2025 06:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.