---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat Weather: गुजरात के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया लेटेस्ट अपडेट

Gujarat Weather Update: गुजरात में मानसून शुरु होने के साथ ही कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा राज्य में एनडीआरएफ की टीमें हर जगह तैनात की गई है। जानिए क्या है आईएमडी का अपडेट।

Author By: News24 हिंदी Updated: Jun 19, 2025 11:43

गुजरात में मानसून शुरू होने के साथ ही हर जगह लगातार बारिश हो रही है। हालांकि, आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन डेली एक्टिविटी पर असर पड़ा है। इसके अलावा कई जगहों पर पानी भरने से जलभराव हो गया है। बता दें, आईएमडी ने कुछ हिस्सों में बिजली भी गिरने के साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह भी दी है। उधर, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य में कुछ दिनों से प्री-मानसून एक्टिविटी चल रही थी, लेकिन पिछले 2 दिन से राज्य में मानसून शुरू हो चुका है। इससे हर जगह हल्की-हल्की बारिश हो रही है। आईएमडी ने फिलहाल,  लोगों को सतर्क रहने की अपील की है और काम न होने पर बेवजह बाहर न जाने की सलाह दी है।

किन जिलों में बारिश के आसार?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 घंटों में अहमदाबाद, खेड़ा, कच्छ, मोरबी, सुरेंद्रनगर, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, बोटाद, भावनगर, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बिजली जाने की समस्या भी हो गई है। इसमें राजकोट, सौराष्ट्र, कच्छ शामिल हैं। बारिश के कारण भावनगर, मोरबी, अमरेली के गांव में लाइट न होने से परेशानी बढ़ गई है।

---विज्ञापन---

किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्य में 19 जून को भी भारी बारिश का अलर्ट दिया है, जिसमें डांग, सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जबकि गिर सोमनाथ, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, दाहोद, तापी, भरूच, भावनगर और अमरेली में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 21 जून को लेकर 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, सुरेंद्रनगर, पोरबंदर, बोटाद, अहमदाबाद, आणंद, भरूच, जूनागढ़ में रेड अलर्ट दिया गया है। इसके अलावा मेहसाणा, साबरकांठा, पाटन, गांधीनगर, अरावली, सूरत, बनासकांठा, पाटन, वडोदरा जैसे शहरों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Gujarat: सिर्फ दो दिन की बारिश में हाई अलर्ट पर 11 डैम, 18 की मौत

First published on: Jun 19, 2025 07:51 AM

संबंधित खबरें