गुजरात सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार उचित और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में रोड नेटवर्क पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में नाडियाड-पेटलाड-खंभात मार्ग पर पेटलाड में कॉलेज चौकड़ी के पास सरदार वल्लभभाई पटेल रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया। इस रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण 31 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस रेलवे ओवर ब्रिज से पेटलाद तालुका के 14 गांवों के 1.22 लाख लोगों को सीधा फायदा होगा।
इन 14 गांवों को होगा फायदा
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में सरदार वल्लभभाई पटेल रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस रेलवे ओवर ब्रिज से पेटलाद तालुका के पेटलाद, पडगोल, मेहलव, बंधनी, पोरदा, विश्नोली, वटव, रंगाईपुरा, दावलपुरा, शाहपुरा, जोगन, खड़ाना, शेखड़ी, धर्मज जैसे गांवों की अनुमानित 1.22 लाख आबादी को सीधे लाभ होगा। सीएम भूपेंद्र पटेल ने बताया कि यह रेलवे ओवर ब्रिज टोल-फ्री है। इससे लोगों का सफर और ज्यादा आसान हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों के समय और पैसों की बचत होगी।
आणंद-पेटलाद-खंभात को भी जोड़ेगा ये ब्रिज
इसके अलावा, यह ब्रिज आणंद-पेटलाद-खंभात को भी जोड़ता है। इसलिए आणंद जिले के आणंद, पेटलाद और खंभात तालुका के सभी क्षेत्रों के लोगों को भी इस पुल के निर्माण से काफी लाभ होगा। इन क्षेत्रों के लोगों का सफर भी आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: बैसाखी पर देश के कोने -कोने से हरिद्वार पहुंचे लोग; गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
वडोदरा में बन रहा प्लास्टिक वेस्ट से रोड
मालूम हो कि वडोदरा जिले के शिनोर तालुका में 10.19 करोड़ रुपये की लागत से साधली-सेगवा सड़क का निर्माण शुरू किया जाएगा। इस सड़क की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि यह सड़क पर्यावरण के लिए हानिकारक प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल करके बनाई जाएगी। इससे यह एक टिकाऊ बुनियादी ढांचा पहल बन जाएगी।