Gujarat Sardar Sarovar Dam: गुजरात के सरदार सरोवर डैम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सरदार सरोवर डैम का जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से डैम के पानी को नर्मदा नदी में छोड़ा गया है। इससे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। निर्देश के अनुसार रविवार सुबह सरदार सरोवर नर्मदा बांध के 5 गेट खोले गए हैं। इससे एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा गया। इसकी वजह से गरुड़ेश्वर के पास नर्मदा नदी पर बना गरुड़ेश्वर वियर डैम ओवरफ्लो हो गया है।
Narmada Dam Fills to 80% Capacity; Garudeshwar Weir Overflows
---विज्ञापन---Heavy rainfall in the upstream region has caused the Sardar Sarovar Narmada Dam to reach 80% capacity, with the water level rising to 133.26 meters. An inflow of 3,88,683 cusecs of water has led to the release of… pic.twitter.com/OS7zU8UUnt
— Our Vadodara (@ourvadodara) August 10, 2024
---विज्ञापन---
ऐसे हुई शुरुआत
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले लगातार बारिश की वजह से ओंकारेश्वर बांध में जलस्तर बढ़ा, जिसके बाद ओंकारेश्वर बांध का पानी छोड़ा गया, जिसके कारण सरदार सरोवर बांध का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा। वहीं अब जलस्तर बढ़ने के बाद सरदार सरोवर बांध के 9 गेट 1.50 मीटर तक खोल दिए गए हैं। इससे 90,000 क्यूसेक पानी बांध से निकलकर नीचले क्षेत्र में चला गया है। रिवर बेड पॉवर स्टेशन (RBPH) की 6 मशीनों और सरदार सरोवर बांध के गेटों के संचालन की वजह से कुल 1,35,000 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा गया।
यह भी पढ़ें: 40 साल से गुजरात की महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही ये संस्था, समाज में ला रही बदलाव
25 गांवों के लिए अलर्ट
प्रभारी कलेक्टर ममता हिरपारा ने बताया कि वडोदरा जिले में नर्मदा नदी तट के शिनोर, दाभोई और करजन तालुका के कुल 25 गांवों में सतर्कता और एहतियाती कदम उठाए गए हैं। इन गांवों में दाभोई तालुक के चंदोद, करनाली और नंदेरिया, करजन तालुक के अंबाली, बरकल, दिवार, मालसर, दरियापुरा, मोलेथा, झांजड, कंजेथा, शिनोर, मांडवा, सुरशमल और पुरा, आलमपुरा, राजली, लिलाईपुरा, नानी कोरल, बिगी कोरल, जूना सर, सागरोल, ओज, सोमज, देलवाड़ा, अरजपुरा गांव शामिल हैं।