Gujarat News: गुजरात के सूरत से एक हैरान करने वाली सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक टीचर जिसे माता-पिता और देवता से पहले का दर्जा दिया जाता है अपने छात्र के साथ फरार हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि 23 साल की टीचर जिस छात्र के साथ भागी है उसकी उम्र सिर्फ 13 साल है। अब एक और हैरान करने वाली बात है जो सामने आई है कि 13 साल के छात्र के साथ टीचर के अवैध शारीरिक संबंध थे जिस वजह से वो प्रेग्नेंट हो गई और इस वजह से दोनों फरार हो गए। अब छात्र का कबूलनामा सामने आ गया है। चार दिन की मशक्कत के बाद गुजरात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
13 साल के छात्र से गलत संबंध
गुजरात के सूरत से खबर आई है कि 23 साल की ट्यूशन टीचर के साथ 13 साल का छात्र भाग गया। पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई तो वो दोनों की खोज में लग गई और 4 दिन की तलाश के बाद सफलता हाथ लगी। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के पूछने के बाद टीचर ने जो खुलासा किया वो हैरान करने वाला था, उसने बताया की उसके और उस लड़के के साथ गलत शारीरिक संबंध थे।
यह भी पढ़ें: 7.5 तीव्रता वाले भयंकर भूकंप के बाद अर्जेंटीना और चिली में कैसे हालात? सामने आए वीडियो
छात्र का कबूलनामा
इसके बाद टीचर ने जो बताया उसे जान आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल उसने बताया कि वो 5 महीने की प्रेग्नेंट है। उसके पेट में पल रहे बच्चे का पिता उसका 13 साल का छात्र है। यही वजह थी कि वो डर के मारे भाग गई। इस खबर के बाद से गुरू और छात्र का रिश्ते पर फिर से सवाल उठ गए हैं। जिसे देवता से ऊपर का दर्जा दिया गया है उसी ने ऐसी शर्मनाक हरकत की। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में छात्र ने भी ये कबूल कर लिया है कि उसने अपनी टीचर के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।
WORST NEWS 🚨 गुजरात के सूरत में 23 साल की जो ट्यूशन टीचर 13 साल के छात्र को लेकर भगा भाग गई थी,
चार दिन बाद आज पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर किया. पुलिसिया पूछताछ में टीचर ने हैरान करने वाली जानकारी बताई, आप लोगों से होश उड़ जाएंगे.
टीचर ने कहा, मैं 5 महीने की प्रेगनेंट हूँ और… pic.twitter.com/8G82vIVCJ3
— Kranti Kumar (@KraantiKumar) May 2, 2025
POCSO के तहत केस दर्ज
इस मामले में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। यह घटना विश्वास और नैतिकता के गंभीर उल्लंघन को दर्शाती है, क्योंकि टीचर ने अपनी जिम्मेदारी और अधिकार का दुरुपयोग कर एक नाबालिग का शोषण किया। X पर लोगों की प्रतिक्रियाओं में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और अविश्वास देखा जा सकता है, जो समाज पर इसके प्रभाव को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: गोवा में जात्रा में भगदड़ मचने से चीख पुकार; 7 लोगों की गई जान, 30 से ज्यादा घायल










