---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat News: टीचर को प्रेग्नेंट करने वाले छात्र का कबूलनामा, गुजरात के सूरत की ये सनसनीखेज खबर

गुजरात के सूरत में 23 साल की ट्यूटर और 13 वर्षीय छात्र के संबंधों ने हड़कंप मचा दिया है। शिक्षिका के गर्भवती होने के बाद दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर POCSO एक्ट में केस दर्ज किया है।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: May 3, 2025 14:15
Surat Teacher Student Case
Surat Teacher Student Case

Gujarat News: गुजरात के सूरत से एक हैरान करने वाली सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक टीचर जिसे माता-पिता और देवता से पहले का दर्जा दिया जाता है अपने छात्र के साथ फरार हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि 23 साल की टीचर जिस छात्र के साथ भागी है उसकी उम्र सिर्फ 13 साल है। अब एक और हैरान करने वाली बात है जो सामने आई है कि 13 साल के छात्र के साथ टीचर के अवैध शारीरिक संबंध थे जिस वजह से वो प्रेग्नेंट हो गई और इस वजह से दोनों फरार हो गए। अब छात्र का कबूलनामा सामने आ गया है। चार दिन की मशक्कत के बाद गुजरात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

13 साल के छात्र से गलत संबंध

गुजरात के सूरत से खबर आई है कि 23 साल की ट्यूशन टीचर के साथ 13 साल का छात्र भाग गया। पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई तो वो दोनों की खोज में लग गई और 4 दिन की तलाश के बाद सफलता हाथ लगी। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के पूछने के बाद टीचर ने जो खुलासा किया वो हैरान करने वाला था, उसने बताया की उसके और उस लड़के के साथ गलत शारीरिक संबंध थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 7.5 तीव्रता वाले भयंकर भूकंप के बाद अर्जेंटीना और चिली में कैसे हालात? सामने आए वीडियो

छात्र का कबूलनामा

इसके बाद टीचर ने जो बताया उसे जान आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल उसने बताया कि वो 5 महीने की प्रेग्नेंट है। उसके पेट में पल रहे बच्चे का पिता उसका 13 साल का छात्र है। यही वजह थी कि वो डर के मारे भाग गई। इस खबर के बाद से गुरू और छात्र का रिश्ते पर फिर से सवाल उठ गए हैं। जिसे देवता से ऊपर का दर्जा दिया गया है उसी ने ऐसी शर्मनाक हरकत की। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में छात्र ने भी ये कबूल कर लिया है कि उसने अपनी टीचर के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।

---विज्ञापन---

POCSO के तहत केस दर्ज

इस मामले में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। यह घटना विश्वास और नैतिकता के गंभीर उल्लंघन को दर्शाती है, क्योंकि टीचर ने अपनी जिम्मेदारी और अधिकार का दुरुपयोग कर एक नाबालिग का शोषण किया। X पर लोगों की प्रतिक्रियाओं में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और अविश्वास देखा जा सकता है, जो समाज पर इसके प्रभाव को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: गोवा में जात्रा में भगदड़ मचने से चीख पुकार; 7 लोगों की गई जान, 30 से ज्यादा घायल

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: May 03, 2025 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें